सिंगर उदित नारायण के बेटे आदित्य की हुई शादी, मुंबई के इस्कॉन मंदिर में रश्मो के साथ पूरे किए सात फेर
मुंबई-: (स्वाद सूत्र) बॉलीवुड सिंगर उदित नारायण के बेटे आदित्य नारायण की शादी हो गई है। आदित्य ने गर्लफ्रेंड श्वेता अग्रवाल से शाादी रचाई है। दूल्हे आदित्य ने अपनी शादी के मौके पर क्रीम कलर की शेरवानी पहनी है। माथे पर पगड़ी, गले में कुंदन की माला पहने आदित्य जंच रहे थे। वहीं उनकी दुल्हन श्वेता ने भी क्रीम और गोल्डन कलर के लहंगे में सात फेरे लिए। हैवी जेवेलरी और मेकअप से सजीं श्वेता खूबसूरत दिख रही थी। दूल्हा दुल्हन ने शादी सात फेरों के लिए मैचिंग वेडिंग ड्रेस पहन रखी थी।
जयमाल के दौरान आदित्य और श्वेता पिंक और क्रीम कलर के फूलों की माला पहनाई। दूल्हा-दुल्हन दोनों ही बहुत खूबसूरत दिख रहे थे। वहीं शादी की खुशी दोनों के चेहरे पर साफ नजर आ रही थी।
ये शादी मुंबई के इस्कॉन टेंपल में हुई। कोरोना की वजह से सिर्फ 50 मेहमानों को बुलाया गया। शादी में आए मेहमानों ने मुंह पर मास्क लगाए रखा। सोशल
डिस्टेंसिंग का वेडिंग के दौरान पूरा ख्याल रखा गया।
उदित नारायण के घर 1 दिसंबर को दोहरी खुशी रही। उदित नारायण के जन्मदिन के दिन बेटे ने शादी रचाई।
आदित्य की बारात बहुत धूमधाम से निकली थी। बेटे के बारात में उदित नारायण खूब नाचे।
उन्होंने बेटे पर खूब नोट भी उड़ाए। बेटे की शादी में उनका नाचना तो बनता ही था। वहीं बेटे की बारात में पापा उदित नारायण और मां दीपा नारायण ने उनकी नजर भी उतारी और बैंड बजाने वालों को पैसे दिए।
बेटे की शादी की खुशी उदित नारायण से चेहरे से टपकती दिखी। बारात में वो बेटे के साथ ही बने रहे और खूब नाचें वहीं आदित्य मां दीपा नारायण ने भी बारात में जमकर डांस किया।
उदित नारायण के बेटे की शादी में भले ही कम मेहमान आए हो लेकिन रिसेप्शन भव्य होगा। मुंबई के एक 5 स्टार होटल में रिसेप्शन रखा जाएगा। आदित्य के रिसेप्शन में बॉलीवुड और म्यूजिक वर्ल्ड के कई सेलिब्रिटीज आएंगे। सोशल मीडिया पर आदित्य और श्वेता अग्रवाल के शादी की तस्वीरें खूब वायरल हो रही हैं।
आदित्य और श्वेता की पहली मुलाकात 2010 की हॉरर फिल्म ‘शापित’ के सेट पर हुई थी। उसके बाद ये दोनों एक दूसरे को डेट करने लगे। 10 साल के लम्बे वक़्त से रिलेशनशिप में चल रहे आदित्य और श्वेता अब अगला अपनी लाइफ में नया कदम उठाने के लिए तैयार हैं ।
आदित्य जहां एक जाने माने सिंगर हैं, वहीं श्वेता को फिल्म शापित, राघवेंद्र और तंदूरी लव जैसी फिल्मों में एक्टिंग के लिए जाना जाता है । दोनों की मुलाकात उनकी फिल्म 2010 में आई फिल्म शापित की शूटिंग के दौरान हुई थी।