2 साल पहले विदेश जाने को बोलकर देहरादून में छिपकर रह रहा व्यक्ति को पुलिस ने ढूंढ निकाला, जानिए कारण,,
देहरादून 6 नवम्बर, पार्वती देवी पत्नी प्रताप सिंह निवासी मकान नंबर 322 शिवाजी कॉलोनी, अशोक नगर, ढंडेरा, कोतवाली रुड़की, जिला हरिद्वार द्वारा कोतवाली रुड़की पर तहरीर देकर बताया कि उनके पति प्रताप सिंह 2 साल पहले घरवालों से विदेश जाने को कह कर गए थे, कुछ समय तक उनके द्वारा अपने पत्नी के खाते में पैसे भेजे जाते थे, लेकिन काफी समय से खाते में पैसे आने बंद हो गए तथा उनके पति का कुछ भी पता नहीं है ना ही कोई संपर्क हो रहा है, इस संबंध में कोतवाली रुड़की पर प्रताप सिंह की गुमशुदगी दर्ज करवाई गई तथा गुमशुदा की तलाश हेतू उपनिरीक्षक रणजीत खनेडा के नेतृत्व में टीम गठित की गई। पुलिस टीम द्वारा गुमशुदा की तलाश हेतु अथक प्रयास किए गए। गुमशुदा का मोबाइल विगत काफी समय से बंद चल रहा था तथा जांच करने पर गुमशुदा प्रताप सिंह के बैंक खाते में लगातार लेनदेन होना प्रकाश में आया, जो कि चंद्रबदनी सेवला कलां देहरादून से हो रहा था। तत्पश्चात उक्त गुमशुदा के पेंशन खाते को फ्रीज करा कर पुलिस टीम द्वारा गुमशुदा की तलाश देहरादून में संभावित स्थानों पर की गई तो गुमशुदा जनपद देहरादून के थाना पटेल नगर आईएसबीटी क्षेत्र में अथक प्रयास करने बाद मिला जिसे थाने लेकर आए। पूछताछ करने पर प्रताप सिंह द्वारा बताया कि उनका परिवार में आपसी मतभेद चल रहा था जिस कारण वह अपने परिवार वालों से दूर होकर देहरादून में निवास कर रहे थे। गुमशुदा के परिवार जनों को कोतवाली रुड़की पर बुलाकर परिवार जनों के आपसी मतभेद को मिटाने हेतु काउंसलिंग की गई तथा समझा-बुझाकर गुमशुदा प्रताप सिंह को सकुशल परिजनों के सुपुर्द किया गया। परिवार जनों द्वारा रुड़की पुलिस का आभार
व्यक्त किया,,