11 साल की सर्विस पूरी करने के बाद अपने प्रिय साथी को फेयरवेल इस कदर दी कि हर कोई कर रहा नासिक पुलिस की तारीफ
मुंबई: महराष्ट्र पुलिस में शामिल स्निफर डॉग को पुलिस विभाग ने रिटायर होने के बाद ऐसे फेवरेल दी कि हर कोई देखता रह गया। इस डॉग का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है और लोग पुलिस विभाग की जमकर तारीफ कर रहे हैं।
दरअसल, ये वीडियो महाराष्ट्र के नासिक सिटी पुलिस बल का है यहां पर तैनात स्निफर डॉग जो 11 साल से अपनी सेवाएं दे रहा था उसकी सेवा समाप्त होने पर उसे विभाग ने विदाई दी। उसको बड़े निराले अंदाज में फेयरवेल दिया जा गया। इस डॉग ने 24 फरवरी को 11 साल की अपने सेवा पूरी की है और यह नासिक सिटी पुलिस बल के बम का पता लगाने और निपटान दस्ते में शामिल होकर बड़ी ही मुस्तैदी से काम किया।
कार के बोनट पर बिठा कर दी गई फेवरेल
इस वायरल वीडियो में आप देख सकते हैं पुलिस विभाग से रिटायर होने वाला ये डॉग कार के बोनट पर चुपचाप मुंह नीचे किए हुए बैठा हुआ है। जिसमें वो बहुत प्यारा लग रहा है। इस गाड़ी को गुब्बारों और अन्य चीजों से सजाया गया था। पुलिस विभाग से रिटायर हुआ ये गस्निफर डॉग गाड़ी के बोनट पर बड़े मजे से बैठा हुआ सबकी ओर देख रहा है। पुलिस की सफेद रंग की जीप धीरे-धीरे चल रही है और चारों तरफ पुलिस वाले उसके लिए तालियां बजा रहे हैं।
जानें इन डॉग का काम
मालूम हो कि पुलिस विभाग में स्निफर डॉग्स की अपराधी को पकड़ने और अपराध का पता लगाने में महत्वपूर्ण होती है। पुलिस वालों के सर्पोटिंग हैंड बनकर ये स्निफर डॉग्स बड़ी ही निष्ठा से मुस्तैदी से काम करते हैं। पुलिस विभाग इन्हें बकायदा लंबी ट्रेनिंग देता है। जब कभी भी कहीं बम की खोज करनी होती है तो स्निफर डॉग्स अहम रोल निभाते हैं।
#WATCH Maharashtra: Spike – a sniffer dog who was a part of bomb detection & disposal squad of Nashik City Police Force, received farewell on 24th Feb after completing 11 yrs of service. Spike was paraded on bonnet of Police vehicle on the occasion
(Video Source: Nashik Police) pic.twitter.com/FY7GsJMFNg
— ANI (@ANI) February 27, 2021