Thursday, October 3, 2024
Latest:
देहरादून

एक बार चोरी करने के बाद दोबारा आये थे चोरी करने पकडे गए, देहरादून पुलिस में शादी समारोह में चोरी करने वाले ग्रुप का किया पर्दाफाश

देहरादून : 10 दिसम्बर को देहरादून निवासी सन्दीप शर्मा की शिकायत पर थाना पटेलनगर में के मुकदमा दर्ज किया गया। शिकायत में पीड़ित ने बताया था कि होटल सनपार्क इन जीएमएस रोड मे मेरे पुत्र के विवाह समारोह के दौरान रात्रि मे अज्ञात चोरों ने मेरी पत्नी का पर्स चुरा लिया पर्स मे कुछ नगदी, घर की चाबियाँ एव मेरी पत्नी का वोटर मतदाता कार्ड रखा था।

शिकायत पर त्वरित कार्यवाही करते हुए थाना पटेलनगर ने अज्ञात के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत करते हुए होटल सनपार्क इन के अन्दर लगे CCTV कैमरे तथा होटल को आने जाने वाले मार्गों में लगे सीसीटीवी कैमरो को तस्दीक करते हुए लगभग 58 सीसीटीवी कैमरों को चेक किया गया। इसके बाद पुलिस ने मुखतंत्र को सक्रीय कर दिया इसके बाद सूचना प्राप्त हुई कि एक सन्दिग्ध स्विफ्ट कार देहरादून के विभिन्न स्थानों पर घूमती हुई दिखाई दे रही है।

सूचना पर पुलिस टीम द्वारा थाना पटेलनगर क्षेत्रान्तर्गत कमला पैलेस, मण्डी, कारगी चौक में पुलिस बल नियुक्त कर वाहनों की चैकिग कराना शुरु किया। जिसके क्रम मे पुलिस टीम द्वारा कमला पैलेस पर फर्जी नं0- UK07DS-3691 लगी एक स्विफ्ट कार को पकड़ने मे सफलता हासिल की। कार मे चार महिलाएँ एवं एक पुरुष चालक बैठे पाये गये। जिसमें चालक ने अपना नाम सोनू, व अन्य महिलाओं ने अपना नाम कामिनी, पिराना, पुष्पा व आरती होना बताया।

अभियक्त द्वारा बताया गया कि वे सभी स्विफ्ट कार को किराये पर लेकर हरिद्वार देहरादून मे शादी मे चोरी करने की योजना बनाकर घर से आये थे। जिसके लिये वे आगरा, सहारनपुर, हरिद्वार होते हुए समय देहरादून पहुँचे थे, जहाँ उन्होंने देहरादून कचहरी के पास होटल कम्फर्ट मे एक कमरा किराये पर लिया था।

पुलिस से बचने के लिये स्विफ्ट कार की आगे की नं0 प्लेट को उतारकर डिक्की मे रख दिया और गाड़ी की नं0 प्लेट को बदलकर उसके स्थान पर फर्जी देहरादून नं0 की नम्बर प्लेट UK07DS-3691 को गाड़ी के पीछे लगा दिया था। जिसके बाद रात्रि में सभी कार स्विफ्ट मे बैठकर देहरादून मे घूमने लगे तो उन्हें होटल सनपार्क इन मे एक अच्छी शादी होती दिखायी दी।

जिसके बाद उन्होंने इस शादी मे चोरी करने की योजना बनाई और योजना के तहत कामिनी व पिराना को होटल के अन्दर भेजा व गेट के पास पुष्पा देवी व आरती देवी सिक्योरिटी गार्ड व पुलिस को देखने के लिये खड़ी कर दी तथा होटल से कुछ दूरी पर चालक सोनू ने कार खड़ी कर दी थी। होटल के अन्दर मौका देखकर पिराना ने एक लेदर का बैग चोरी किया और पिरान और कामिनी चोरी के पर्स के साथ गेट पर आये जहाँ सोनू को इशारा कर गाड़ी लाने को कहा और पांचो गाडी मे बैठकर बुक किये गये होटल मे आ गये थे। होटल मे आकर मैनेजर को बताया कि उनका कोई मरीज हास्पिटल मे भर्ती है जिसे अन्य हास्पिटल मे शिफ्ट किया जाना है। आधी रात्री होटल खाली कर हरिद्वार आ गये, सनपार्क इन होटल से चोरी किये गये बैग के अन्दर एक लाख 15 हजार रुपये, एक वोटर आईडी व छोटा पर्स मिला था हम पांचो ने चोरी के रुपयो को आपस मे बांट लिया था।

रात्री में हरिद्वार में भी कई बारात घर मे चोरी की घटना को अंजाम देने के लिये घूमे लेकिन चोरी करने का मौका नही मिला, जिस कारण आज दोबारा देहरादून में फिर से चोरी की घटना को अंजाम देने आये थे। देहरादून मे बारात घरों, होटलों मे हो रही शादियों में चोरी करने के लिये घूम रहे थे। लेकिन इससे पहले पुलिस के हाथ लग गए।

नाम / पता गिरफ्तार अभियुक्त गण-
1-सोनू पुत्र नाजम सिंह निवासी ग्राम कडिया थाना बोडा तहसील पचौर जिला राजगढ मध्यप्रदेश उम्र -24 वर्ष ।
2-कामिनी पत्नी सोनू निवासी ग्राम कडिया थाना बोडा तहसील पचौर जिला राजगढ मध्यप्रदेश उम्र -22 वर्ष ।
3-पुष्पा देवी पत्नी राजपाल निवासी ग्राम कडिया थाना बोडा तहसील पचौर जिला राजगढ मध्यप्रदेश उम्र -55 वर्ष ।
4-आरती पत्नी शोभा राम निवासी ग्राम कडिया थाना बोडा तहसील पचौर जिला राजगढ मध्यप्रदेश उम्र -40 वर्ष ।
5-पिराना पुत्री भारत सिसौदिया निवासी ग्राम कडिया थाना बोडा तहसील पचौर जिला राजगढ मध्यप्रदेश उम्र -19 वर्ष ।

अभियुक्तगण-से बरामदगी का विवरणः-

1-नगदी-एक लाख पाँच हजार एक सौ पच्चीस रुपये (105125/-रु0)
2-मोबाइल फोन- Redme -01
3-मोबाइल फोन Honour – 01
4- वोटर आईडी-01
5-एक छोटा पर्स – 01
6-फर्जी नम्बर प्लेट नं0-UK07DS-3691
7-घटना मे प्रयुक्त वाहन कार स्वीफ्ट नं0-MP04CS-3691

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *