देहरादून

कल CBSE और ISC बोर्ड के बाद अब इन राज्यों में भी बोर्ड परीक्षा रद्द करने की तैयारी , कुछ राज्यो ने कर भी दी घोषणा,

देहरादून-:प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में मंगलवार शाम को हुई एक उच्च स्तरीय बैठक में सीबीएसई बोर्ड की 12वीं की परीक्षाओं को रद्द करने का निर्णय किया गया था। इसी फैसले की तर्ज पर काउंसिल फॉर द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन यानी सीआईएससीई ने ISC  की बोर्ड परीक्षाओं को रद्द करने का निर्णय किया है।

अब इसके बाद उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड और राजस्थान समेत कई राज्यों में 12वीं बोर्ड परीक्षाओं को लेकर पुनर्विचार किया जाएगा। संभव है इन राज्यों के साथ ही कई अन्य राज्यों में भी प्रस्तावित बोर्ड परीक्षाओं को रद्द कर दिया जाए।हालांकि, सीबीएसई और आईएससी के परीक्षा परिणामों को लेकर छात्रों में असमंजस की स्थिति है। उनका कहना है कि हमें किस प्रकार पास किया जाएगा, किसको क्या ग्रेड दी जाएगी, इसको लेकर वह चिंतित हैं। सीबीएसई इसका मूल्यांकन कैसे करेगा, अब इसका उन्हें बेसब्री से इंतजार है।

उत्तर प्रदेश में जल्द होगा अंतिम निर्णय
इस मामले को लेकर उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री डॉ. दिनेश शर्मा ने कहा कि यूपी बोर्ड की 12वीं की परीक्षा कराने पर फैसला कोरोना की स्थिति का आकलन करने और मुख्यमंत्री से विचार – विमर्श करने के बाद लिया जाएगा। राज्य में 12वीं की परीक्षा जुलाई के दूसरे सप्ताह में प्रस्तावित है। हालांकि अभी टाइम टेबल जारी नहीं हुआ है। डिप्टी सीएम ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की बैठक में कोरोना संक्रमण की स्थिति को देखते हुए विद्यार्थियों के हित में सीबीएसई की 12वीं की परीक्षा निरस्त करने का निर्णय लिया है। यह स्वागत योग्य कदम है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में संक्रमण की नियंत्रित स्थिति को देखते हुए अधिकांश जिलों में कोरोना कर्फ्यू खोल दिया गया है। स्थिति के आकलन के बाद अगले कुछ दिनों में इंटरमीडिएट की परीक्षा कराने पर निर्णय लिया जाएगा।

राजस्थान में बुधवार को होगी बैठक
वहीं, राजस्थान में 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं के लेकर अंतिम निर्णय बुधवार, 02 जून को हो सकता है। राजस्थान के शिक्षा मंत्री गोविंद डोटासरा ने ट्वीट कर जानकारी दी कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से चर्चानुसार आज कैबिनेट की बैठक में बोर्ड परीक्षाओं को लेकर अंतिम निर्णय लिया जाएगा। परीक्षाओं पर निर्णय के संबंध में मंत्री परिषद की बैठक बुधवार शाम पांच बजे मुख्यमंत्री निवास पर होगी। बैठक में माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की परीक्षाओं को लेकर निर्णय होगा। मंत्रियों को इस बैठक में आने का नोटिस भेजा गया है।
बता दें कि राजस्थान की सत्ता में कांग्रेस काबिज है। कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी ने स्वयं परीक्षाओं को रद्द करने की मांग की थी। उन्होंने केंद्रीय शिक्षा मंत्री को पत्र भी लिखा था। बताया जा रहा है कि शिक्षा मंत्री डोटासरा ने इसी संबंध में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से फोन पर चर्चा की है। इस दौरान परीक्षाओं को रद्द करने पर सहमति बन चुकी है। लेकिन आधिकारिक तौर पर अंतिम निर्णय बुधवार की बैठक में लिया जाएगा।

हिमाचल में 12वीं की परीक्षाओं पर पांच जून को होगा फैसला
हिमाचल प्रदेश सरकार ने भी राज्य स्कूल शिक्षा बोर्ड की परीक्षाओं को लेकर मंथन शुरू कर दिया है। पांच जून की कैबिनेट बैठक में इस मसले को लेकर प्रस्ताव रखा जाएगा जिस पर सरकार फैसला लेगी। राज्य सरकार ने बीते दिनों ही स्पष्ट कर दिया था कि सीबीएसई का फैसला आने के बाद राज्य शिक्षा बोर्ड की परीक्षाओं को लेकर आगामी निर्णय लिया जाएगा। शिक्षा विभाग के अधिकारियों ने बताया कि पांच जून को प्रस्तावित राज्य मंत्रिमंडल की बैठक में इस संदर्भ में प्रस्ताव लेकर जाएंगे। बता दें कि इससे पहले सीबीएसई की ओर से 10 के विद्यार्थियों को प्रमोट करने के बाद प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड के छात्र भी सरकार ने अगली कक्षा में प्रमोट कर दिए थे।

उत्तराखंड बोर्ड की 12वीं की परीक्षाएं भी हो सकती हैं रद्द
उत्तराखंड में अब 12वीं की परीक्षाएं भी रद्द हो सकती हैं। राज्य के शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे के मुताबिक देश में सीबीएसई बोर्ड की परीक्षा को लेकर जो निर्णय हुआ है। राज्य सरकार उस फैसले से बाहर नहीं हैं। परिस्थितियों को देखते हुए परीक्षा के संबंध में जल्द ही घोषणा कर दी जाएगी। वहीं, उत्तराखंड बोर्ड के देहरादून रीजन के क्षेत्रीय निदेशक रणवीर सिंह के मुताबिक 1100 स्कूलों के 87000 बच्चे बोर्ड परीक्षा के लिए पंजीकृत थे, लेकिन हालातों को देखते हुए परीक्षा रद्द करने का फैसला ठीक है। उत्तराखंड में भी 12 वीं की परीक्षा के लिए तैयारी पूरी कर ली गई थी। देहरादून रीजन में 333 परीक्षा केंद्र बनाए गए थे।

हरियाणा सरकार का फैसला: 12वीं की बोर्ड परीक्षाएं की रद्द सीबीएसई की तर्ज पर हरियाणा स्कूल शिक्षा बोर्ड की 12वीं की परीक्षाएं भी रद्द कर दी गई हैं। हालांकि, कोविड की स्थिति सामान्य होने पर विद्यार्थियों के पास परीक्षा देने का विकल्प मौजूद रहेगा। सीबीएसई बोर्ड की 12वीं की परीक्षा रद्द होने के बाद हरियाणा के शिक्षा मंत्री कंवरपाल गुर्जर ने मंगलवार देर शाम यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि भविष्य में हरियाणा स्कूल शिक्षा बोर्ड की ओर से यह विकल्प रहेगा कि अगर कोई छात्र परीक्षा देना चाहता है तो दे सकता है। गौरतलब है कि 10वीं की बोर्ड परीक्षाओं को पहले ही रद्द किया जा चुका है। 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं को 31 मई तक टाला गया था। अब हरियाणा में भी 12वीं की बोर्ड परीक्षाएं नहीं होंगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *