Sunday, September 8, 2024
Latest:
देहरादून

राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन( NHM) उत्तराखंड के समस्त कर्मचारी सरकार द्वारा अनदेखी पर जायेंगे सरकार के खिलाफ हडताल पर

आज दिनांक 04.06.2023 दिन रविवार को जनपद देहरादून में प्रदेश अध्यक्ष सुनील भंडारी जी की अध्यक्षता में प्रदेश एवं जिला कार्यकारिणी के पदाधिकारियों के मध्य फिजिकल बैठक आहूत की गई।
बैठक में अब तक कार्मिक हित में किये गए कार्यो पर चर्चा की गई।कार्मिको की मांगो/समस्याओ के निस्तारण हेतु चर्चा की गई।
साथियों आने वाले समय में एन०एच०एम चलता रहे या बंद हो हर सूरत में हम सभी को अपनी JOB SECURITY चाहिए।

मीटिंग में प्रदेश अध्यक्ष श्री सुनील भन्डारी जी डा अमरिंदर कालरा मनीष तोमर, देवंती डबराल विनोद पैन्यूली ( प्रदेश अध्यक्ष टी बी यूनियन) अनूप , दिनेश, मनजीत ,पुष्कर एवं सभी तेरह जिलो के प्रतिनिधि उपस्थित रहे और प्रदेश अध्यक्ष एन एच एम श्री सुनील भंडारी जी ने सरकार द्वारा सभी मांगो की अनदेखी करने पर शीघ्र ही प्रदेश व्यापी हडताल पर जाने का निर्णय लिया है जिसकी तारीख की घोषणा यूनियन द्वारा शीघ्र ही शासन प्रशासन को दे दी जायेगी पूरे प्रदेश में एन एच एम कर्मचारियों को 2-3 महीने से भी वेतन नहीं मिला है।
श्री विनोद पैन्यूली प्रदेश अध्यक्ष टीबी यूनियन उत्तराखण्ड एवं जिला अध्यक्ष एन एच एम देहरादून ने कर्मचारियों के समय से वेतन एवं ईपीएफ जमा न होने पर रोष व्यक्त किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *