Uttarakhand Newsउत्तराखंडऋषिकेशयमकेश्वर

पहाड़ के टैक्सी चालको को कथित बिहार मूल के गुंडों की धमकी , नही चलने देंगे ऋषिकेश इन टैक्सियों को।

राजनीतिक सरक्षण में फल फूल रहे ये कथित बाहरी प्रदेश से आये गुंडे , सीधे साधे पहाड़ी टैक्सी चालकों  पर दबाब बना रहे है कि ऋषिकेश में 35 साल से नगर निगम के सामने से डांडा मंडल व ताल घाटी के लिए संचालित हो रही टैक्सी चालाकों को हटाने के लिए इन गुंडों ने धमकी दी है। कि आप अपने पहाड़ो पर ही टैक्सी चलाओ ऋषिकेश आने की हिम्मत भी नही करना। आखिर इनकी इतनी हिम्मत कैसी हो गई की हमारे ही राज्य में हमको ही इनके द्वारा धमकी दी जा रही है। बहुत ही शर्म की बात है इसके जम्मेदार हम ही है। जो इनको सर पर बिठाकर रखते है।

ऋषिकेश में 35 साल से नगर निगम के सामने से ताल घाटी व डंडा मंडल के लिए चल रही टैक्सी चालकों को बिहारी गुंडों ने दी स्टैंड खाली करने के निर्देश।

35 साल से यमकेश्वर की तालघाटी व डाडा मंडल क्षेत्र में ऋषिकेश नगर निगम के सामने से चल रहे वाहनों को नटराज टैक्सी युनियन के पदाधिकारी व बिहार मूल के कुछ ड्राईवरों द्वारा जबरन धमकी दी जा रही है कि तुम यहाँ से अपना स्टैंड ख़ाली करें और अपने पौडी में ही वाहनों का संचालन करें । स्थानीय मुद्दों पर हमेशा मुखर रहने वाले पूर्व सैनिक व क्षेत्र पंचायत सदस्य बूंगा यमकेश्वर सुदेश भट्ट ने बताया कि बहारी तत्वों द्वारा जबरन ही स्थानीय युवाओं के रोज़गार पर डाका डालने का प्रयास किया जा रहा है नटराज टैक्सी युनियन आज से 35 साल पहले कहां थी जब हमारे युवा यहाँ से अपनी गाड़ियों का संचालन करने लगे तो ईनको बहारी बताकर दवाब डालकर हटाने का प्रयास किया जा रहा है जो क़तई बर्दाश्त नहीं होगा समाचार पत्रों के माध्यम से सुदेश भट्ट ने प्रशासन से आग्रह किया है जिस तरह से ऋषिकेश युनियन हमारे स्थानीय युवाओं को नीलकंठ की सवारी ले जाने से रोक रहे हैं वो सरासर ग़लत है यदि ये लोग हमारे वाहनों को ऋषिकेश में रोकते हैं तो पुरी यमकेश्वर की जनता गरुड चट्टी पुल व बैराज पुल पर ऋषिकेश की ओर से आने वाले तमाम वाहनों को रोक देगी जिस तरह तीन दिन पहले नटराज युनियन के बिहारी मूल के एक ड्राईवर द्वारा हमारे स्थानीय वाहन चालक पर लोहे की रोड से हमला किया गया वो अत्यंत चिंता का बिषय है साथ ही उन्होंने नटराज युनियन को पहाड विरोधी करार देते हुये बहारी गुंडों को पनाह देने का आरोप लगाया कांवड मेला सर पर है और मेले से पहले या मेले के दौरान दोनों पक्षों के बीच कोई विवाद या अप्रिय घटना घटित होती है तो उसके लिये नटराज टैक्सी यूनियन पूर्ण ज़िम्मेवार है जो शांति से काम कर रहे यमकेश्वर के युवाओं को जबरन हटाने का प्रयास कर रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *