डेढ़ हफ्ते पहले जन्मे पुत्र से ससुरालियों द्वारा न मिलने देने से क्षुब्ध पिता ने लाइव विडियो बनाकर दे दी अपनी जान।
बाजपुर में पत्नी से अनबन के चलते ससुरालियों द्वारा एक पिता को उसके नवजात पुत्र से ना मिलने देने पर पिता ने फांसी का फंदा लगाकर अपनी जीवन लीला को समाप्त कर दिया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वही फांसी पर लटकने की पूरी वारदात मृतक युवक ने वीडियो मे बताई. बाद मे उसने खुद कों फांसी पर लटका लिया.
परिजनों द्वारा विक्रम को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में उपचार के लिए लाया गया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। वहीं घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौकेेे पर पहुंच गई और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं परिजनों ने बताया कि विक्रम का सुल्तानपुर पट्टी निवासी ज्योति से 1 वर्ष पूर्व विवाह हुआ था।
विवाह के कुछ समय बाद विक्रम की गर्भवती पत्नी ज्योति अपने पति से अनबन के चलते मायके चली गई थी। वही बीते 6 अप्रैल को विक्रम को पिता बनने की सूचना मिली लेकिन ससुरालियों द्वारा पत्नी से अनबन के चलते विक्रम को उसके नवजात बच्चे से भी नहीं मिलने दिया। जिससे परेशान होकर विक्रम ने आत्महत्या की है। वही चौकी इंचार्ज अरविंद बहुगुणा ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और मामले की जांच की जा रही है। तहरीर आने के बाद अग्रिम कार्यवाही अमल में लाई जाएगी।