प्रदेश में कोरोना का मिला एक और केस , संक्रमितों की संख्या हुई 47
देहरादून-उत्तराखंड में आज एक और कोरोना पॉजिटिव मरीज मिला है। संक्रमित मरीज मूल रूप से पश्चिम बंगाल का रहने वाला है। वह11 अप्रैल से देहरादून के क्वारंटीन सेंटर में रह रहा था। प्रदेश में अब तक पश्चिम बंगाल के पांच लोग कोरोना संक्रमित हो चुके है ।स्वास्थ्य महानिदेशक डॉ. अमिता उप्रेती ने इसकी पुष्टि की है।
प्रदेश में कुल मरीजों की संख्या अब 47 हो चुकी है। वहीं 24 मरीज ठीक हो चुके हैं। मरीज को दून अस्पताल में भर्ती कराया जा रहा है। देहरादून में गत रविवार को कोरोना के दो पॉजिटिव मिलने के बाद पुलिस ने आजाद कॉलोनी को सील किया था।
देहरादून में दो लोगों की मौत के बाद बुजुर्ग की रिपोर्ट निगेटिव आई है। अभी युवक की रिपोर्ट का इंतजार है। वहीं, दून मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती नौ महीने के बच्चे की रिपोर्ट भी आज निगेटिव आई है।
बच्चे को छह दिन पहले रिपोर्ट पॉजिटिव आने पर दून अस्पताल में भर्ती किया गया था। अस्पताल के डिप्टी एमएस और कोरोना के स्टेट कोआर्डिनेटर डॉ. एनएस खत्री ने इसकी पुष्टि की है।