पौड़ी जिले में मिला एक और कोरोना पॉजिटिव,प्रदेश में 98 पहुंचा आंकड़ा - Uttarakhand Kesari
Skip to content
Post Views: 142
उत्तराखंड पौड़ी
26 वर्षीय युवक में कोरोना वायरस निकला पॉज़िटिव।
गुरुग्राम हरियाणा से कोटद्वार पहुँचा था युवक।
नैनीडांडा निवासी युवक 13 मई को पहुँचा था कोटद्वार।
युवक में कोरोना के लक्षण मिलने पर लिया गया था उसका 18 मई को जांच सैम्पल।
जांच सैम्पल की रिपोर्ट आने पर युवक निकला कोरोना पॉजिटिव।
पौड़ी जिले में 3 हुई कोरोना मरीजों की संख्या ।
राज्य में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर हुई 98।