क्राइमदेहरादून

स्वामी दर्शन भारती को जान से मारने की धमकी देने वाले को गुजरात से उत्तराखंड पुलिस ने किया गिरफ्तार

हिन्दू देवी देवताओं के बारे में अशोभनीय बाते कर उत्तराखंड को बम से दहलाने की धमकी दी थी अभियुक्त ने।

देहरादून :- उत्तराखंड रक्षा अभियान के संस्थापक स्वामी दर्शन भारती (Swami Darshan Bharti)  द्वारा दिनांक 16.06.2022 को कोतवाली नगर में एक तहरीर दी थी कि मेरे मोबाइल पर दिनांक 01.06.2022 को मुझे फेसबुक के माध्यम से अनेक मैसेज आये, जिसमें एक अनजान व्यक्ति द्वारा हिन्दू देवी देवताओं तथा हिन्दू धर्म के सम्बन्ध में आपत्ति जनक एवं अशोभनीय बाते कही गयी, जिसमें मुझे भी घोर आपत्तिजनक अशोभनीय गाली-गलौज दी गयी है।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद देहरादून के द्वारा विवेचना का निस्तारण करने हेतु कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया
प्रभारी निरीक्षक कोतवाली नगर* के पर्यवेक्षण में थाना हाजा पर पंजीकृत मुकदमा अपराध संख्या 298/ 2022 मैं वादी श्री स्वामी दर्शन भारती को जान से मारने की धमकी गाली गलौज व धर्म के संबंध में अशोभनीय बातें कहना व उत्तराखंड में धमाके करना के संबंध में अभियुक्त को उसके घर बूक्कर फलिया जूनागढ़ गुजरात से दिनांक 7/8/2022 को गिरफ्तार किया गया जिसका दिनांक 7/8/2022 को जूनागढ़ माननीय न्यायालय से दो दिवस का ट्रांजिट रिमांड लिया गया जिसको आज दिनांक 9/8/2022 को माननीय न्यायालय देहरादून में पेश किया गया तथा माननीय न्यायालय के आदेश अनुसार 14 दिवस न्यायिक हिरासत में जेल भेजा गया

*नाम पता अभियुक्तगण*
1- आसिफ पुत्र अनवर भाई निवासी बुककर फलिया जनपद जूनागढ़ गुजरात उम्र 29 वर्ष

*पुलिस टीम*
1- उप निरीक्षक मिथुन कुमार चौकी प्रभारी धारा थाना कोतवाली नगर
2 काo अमित कुमार चौकी धारा
3 काo धीरेंद्र पत्याल चौकी धारा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *