लॉक डाउन के दौरान जेल से पैरोल पर छुटे व्यक्तियों को भी दी जा रही सहायता*
* थाना कोतवाली, देहरादून*
*लॉक डाउन के दौरान जेल से पैरोल पर छुटे व्यक्तियों को भी दी जा रही सहायता*
आज दिनाँक 11/04/20 को थाना कोतवाली पुलिस द्वारा थाना क्षेत्रांतर्गत निवासरत ऐसे अपराधियों को जिन्हें कोरोना महामारी के दृष्टिगत जेल से 6 माह की अंतरिम जमानत पर छोड़ा गया था, को चेक किया गया, जिसमें अशोक पुत्र श्याम सिंह निवासी राजपुर रोड देहरादून घर पर मौजूद मिला। अभियुक्त द्वारा बताया गया घर पर बच्चों को खाने के लिए राशन नहीं है और वह वर्तमान में घर पर ही रह रहा है, कोई काम न होने कारण खाने का संकट हो गया है, जिस पर अभियुक्त को चौकी धारा द्वारा राशन उपलब्ध कराया गया और अभियुक्त को हिदायत दी गई कि घर पर ही मौजूद रहे और आगे से अपराध करना छोड़ दें । अभियुक्त द्वारा बताया कि मुझसे जो भी गलती हो गयी थी, अब नही होगी। मुझे सुधरने का मौका मिला है तो मैं अब कोई भी अपराध नही करूँगा और अच्छा आदमी बनकर दिखाऊँगा।