बद्रीनाथ धाम भी हुआ हाई टेक,घर बैठे कर सकेंगे लाइव दर्शन देश-विदेश के श्रद्धालु।
बद्रीनाथ धाम भी हुआ हाई टेक,घर बैठे कर सकेंगे लाइव दर्शन देश-विदेश के श्रद्धालु।
अब देश-विदेश के श्रद्धालु अब घर पर बैठे ही बदरीनाथ धाम के साथ साथ उत्तराखंड के चारों धामों के प्राकृतिक सौंदर्य के लाइव दर्शन कर पाएंगे। इसको लेकर बदरीनाथ धाम में हाई डेफिनेशन कैमरे लगाए गए है।
बदरीनाथ धाम के ठीक सामने अलकनंदा के दूसरे छोर पर कैमरा स्थापित किया जा रहा है। इससे बदरीनाथ के सिंहद्वार के साथ ही आसपास के दर्शनीय स्थलों के लाइव दर्शन कराए जा सकेंगे।
बदरीनाथ धाम के CEO बीडी सिंह ने बताया कि श्रद्धालुओं को बदरीनाथ धाम के समीप माणा गांव, भीम पुल, व्यास गुफा, माता मूर्ति, नारद कुंड, तप्त कुंड, व्यास , नीलकंठ, वसुधारा, शेषनेत्र के साथ ही अन्य धार्मिक स्थलों के महात्म्य के बारे में बताया जाएगा। बदरीनाथ के साथ ही केदारनाथ, गंगोत्री व यमनोत्री मंदिरों के भी लाइव दर्शन की योजना बनाई गई है।