बजरंग दल साप्ताहिक मिलन के बड़े केंद्र विकसित करने में जुटा, सभी खंड प्रखंडों में सामूहिक हनुमान चालीसा लगातार बढ़ती जा रही है
बजरंग दल साप्ताहिक मिलन के बड़े केंद्र विकसित करने में जुटा, सभी खंड प्रखंडों में सामूहिक हनुमान चालीसा लगातार बढ़ती जा रही है
बजरंग दल साप्ताहिक मिलन के बड़े केंद्र विकसित करने में जुटा बजरंग दल
सभी खंड प्रखंडों में सामूहिक हनुमान चालीसा लगातार बढ़ती जा रही है उसी कड़ी में आज आठ से 10 स्थानों पर हनुमान चालीसा हुई जिसमें कई स्थानों पर स्वत: स्फुर्त हिंदू समाज के द्वारा चलाया गया और बहुत ही बेहतर परिणामों के साथ समस्त आसपास का हिंदू समाज महिला पुरुष बच्चे सब एकत्रित सभी स्थानों पर हनुमान चालीसा पाठ में हिंदू समाज की संख्या में वृद्धि हो रही है।
संगठन की आगामी योजना के तहत बजरंग दल जो विगत 3 से 4 वर्षों तक व्यापारिक प्रतिष्ठानों पर हनुमान चालीसा का पाठ का हिंदू है व्यापारियों को जोड़ने का जो मुहिम चलाया था उसको एक बार फिर प्रारंभ करते हुए अगले सप्ताह से प्रतिष्ठानों पर भी हनुमान चालीसा के पाठ किए जाएंगे आज हिमांशु नेगी जी के नेतृत्व में सागर गिरी आश्रम, ब्रह्मपुरी स्थित शिव मंदिर चालीसा अजय भारती, अंकित सक्सेना, किशन नगर चौक स्थित राधाकृष्ण मंदिर आत्माराम धर्मशाला में खंड संयोजक धीरज अधिराज व दीपक आर्य, सिंगल मंडी अमित कुमार , कुम्हार मंडी विनय कुमार, अतुल व और अन्य रहे