Big Breaking! खुद को बताया सचिवालय में बड़ा अधिकारी, नौकरी के नाम पर ठगे 62 लाख
उत्तर प्रदेश और हरियाणा के रहने वाले हैं पीड़ित
कमल किशोर पांडे, चेतन पांडे, ललित बिष्ट और मनोज नेगी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। युवक जब आरोपितों के दिए नियुक्ति पत्र लेकर संबंधित विभागों में गए तो पता चला कि वहां कोई भर्ती निकली ही नहीं । यह जानकर उनके होश उड़ गए। पीडितों ने जब आरोपितों से संपर्क करने की कोशिश की तो सभी के मोबाइल बंद आए।
इंस्पेक्टर प्रदीप राणा ने बताया कि सभी पीड़ित उत्तर प्रदेश व हरियाणा के रहने वाले हैं। पीड़ितों में गोविंद कुमार, सचिन कुमार, मनीष कुमार, निशांत कर्णवाल, समीर, मुकुल चोपड़ा, सचिन, अक्षय कुमार और विनोद कुमार सभी मुजफ्फरनगर (उत्तर प्रदेश) के रहने वाले हैं। ललित कुमार यमुनानगर (हरियाणा) के निवासी हैं। हर पीड़ित से चार लाख से साढ़े सात लाख रुपये की ठगी हुई है।
मामले की जांच कर रहे एसआइ कुंदन राम् ने बताया, अब तक हुई जांच में पता चला है कि ठगी करने वाले चारों आरोपितों में कोई भी सचिवालय में तैनात नहीं है। ऐसे में सवाल उठता है कि युवकों को लेकर वह सचिवालय में कैसे घुस गए। इसमें अंदर के स्टाफ की भी मिलीभगत की संभावना है। विवेचना में पता चलेगा कि आरोपितों के ऊपर किसका हाथ है।