बिग ब्रेकिंग : ढाका के गुलिस्तान में बहुमंजिला इमारत में विस्फोट में करीब 15 की मौत, 100 से ज्यादा घायल
ढाका के गुलिस्तान में बहुमंजिला इमारत में विस्फोट में करीब 15 की मौत, 100 से ज्यादा घायल
ढाका के गुलिस्तान इलाके में एक बहुमंजिला इमारत में मंगलवार को हुए विस्फोट में करीब 15 लोगों की मौत हो गई और 100 से ज्यादा लोग घायल हो गए।
द डेली स्टार ने अग्निशमन अधिकारियों के हवाले से बताया कि विस्फोट शाम करीब 4:45 बजे बीआरटीसी बस काउंटर के पास हुआ। दमकल सेवा नियंत्रण कक्ष के ड्यूटी अधिकारी राशिद बिन खालिद ने बताया कि बचाव अभियान के लिए घटनास्थल पर 11 अग्निशमन इकाइयां काम कर रही हैं।
विस्फोट के कारणों का तत्काल पता नहीं चल सका है।
डीएमसीएच पुलिस चौकी इंस्पेक्टर बच्चू मिया ने कहा कि घायलों को ढाका मेडिकल कॉलेज अस्पताल (डीएमसीएच) ले जाया गया है। उन्होंने कहा कि इन सभी का अस्पताल की आपातकालीन इकाई में इलाज चल रहा है।
ढाका मेडिकल कॉलेज अस्पताल (डीएमसीएच) के निदेशक ब्रिगेडियर जनरल मोहम्मद नजमुल हक ने पत्रकारों को बताया कि विस्फोट में घायल हुए 14 लोगों की अस्पताल ले जाने के बाद मौत हो गई।
द ढाका ट्रिब्यून अखबार के मुताबिक मरने वालों की संख्या बढ़ सकती है क्योंकि इमारत के बेसमेंट में कई लोगों के फंसे होने की आशंका है।
गुलिस्तान बीआरटीसी काउंटर के दक्षिण की ओर हुए विस्फोट ने पांच मंजिला इमारत को प्रभावित किया, जिसमें भूतल पर एक सैनिटरी की दुकान और शेष मंजिलों पर ब्रैक बैंक का कार्यालय था, साथ ही पास की सात मंजिला सैनिटरी मार्केट बिल्डिंग भी थी। , द डेली स्टार के अनुसार। हालांकि, प्रभाव के बावजूद, कोई भी इमारत नहीं गिरी।