Big breaking :-पुलिस उपमहानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा 02 पुलिसकर्मियों को निलम्बित तथा 08 पुलिस आरक्षियों को किया गया लाइन हाजिर।*
देहरादून राजस्थानी दून के पुलिस कप्तान दलीप सिंह कुंवर ने देर रात बड़ा फैसला लेते हुये रात 1 बजे 8 विवादित सिपाहियों हेड कॉन्स्टेबल को हटाते हुए।लाइन हाजिर करने के साथ साथ रात 1 वजे सभी हटाये गए सिपाहियों को रात में ही लाइन में आमद कराने के आदेश वायरलेस सेट से देते हुए आमद भी करा दी। रात 12 बजे एसएसपी दलीप सिंह कुंवर ने पहले vc के जरिये कानून व्यवस्था अवैध खनन जैसे मसलो पर थाना प्रभारियों को जमकर कसा।
इसके बाद सहसपुर ,सेलाकुई ,विकासनगर इलाके के 8 सिपाही चलता कर दिए।हटाये जाने वालों में सहसपुर थाने से मुकेश पूरी,सेलाकुई से इरशाद विकासनगर कोतवाल का हमराह मोनू समेत कुल 8 लोगो को सपन3 हटा दिया है। एसएसपी दलीप कुँवर्क कहना है कि हम स्वच्छ कानून व्यबस्था के लिए संकल्पित है कोई भी जो गड़बड़ करेगा बचेगा नही।