नीलकण्ठ प्रबंधन समिति व नीलकण्ठ व्यापार एसोसिशन का बड़ा फैसला श्रावण मास में बन्द हो मंदिर।
यमकेश्वर :-नीलकण्ठ प्रबंधन समिति व नीलकण्ठ व्यापार एसोसिशन की एक बैठक आज नीलकण्ठ में हुई जिसमे सरकार से मांग की गई कि गई कि कोरोनॉ के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए सावन मास में बाहरी राज्यो व स्थानिया श्रद्धालुओं के लिए भी पूर्ण रूप से नीलकण्ठ मंदिर को बंद कर दिया जाए।
नीलकण्ठ प्रबंधन समिति व नीलकण्ठ व्यापार एसोसिएशन ने उपजिलाधिकारी यमकेश्वर को दिए एक ज्ञापन में नीलकण्ठ मंदिर समिति ओर नीलकण्ठ व्यापार वेलफेयर एसोसिएशन ने सरकार से मांग की है कि सरकार के द्वारा जैसे कांवर यात्रा को इस साल बंद किया गया है उसी तरह नीलकण्ठ मंदिर को सावन मास में स्थानिया व बाहरी श्रदालुओं के लिए भी पूर्ण रूप से बंद किया जाए ताकि कोरोनॉ के संक्रमण को पहाड़ो में बढ़ने से रोक जा सके।