देहरादून

बड़ी ख़बर :- ऋषिकेश (खराश्रोत-तपोवन) बाईपास रोड़ की योजना, राष्ट्रीय राजमार्ग मंत्रालय को भेजी 423 करोड़ की DPR, मंजूरी का इंतजार

 

 

ऋषिकेश। उत्तराखंड में ऑलवेदर परियोजना के तहत चारोंधाम तक सड़कों का चौड़ीकरण किया है। इसी कड़ी में अब ऋषिकेश में हाईवे से जुड़ी सड़कों को चौड़ी करने की तैयारी शुरू हो गई है। इसके लिए नेशनल हाईवे डोईवाला डिवीजन ने खारा श्रोत तपोवन बाईपास मार्ग से ऊपर पहाड़ी की ओर वैकल्पिक टू लेन सड़क की योजना तैयार की है। 6.5 किलोमीटर लंबी यह रोड 10 मीटर चौड़ी होगी। जिसके लिए डीपीआर तैयार करने के बाद राष्ट्रीय राजमार्ग मंत्रालय को भेज दी गई है। योजना में 423 करोड रुपये का बजट प्रस्तावित है। यह सड़क नरेंद्रनगर वन प्रभाग के अंतर्गत तपोवन से ऊपर पहाड़ी और जंगल क्षेत्र से होकर गुजरेगी। जिसके लिए केंद्रीय वन एवं पर्यावरण मंत्रालय से अनुमति की आवश्यकता पड़ेगी।

15 हेक्टेयर वन क्षेत्र में करीब 8000 पेड़ इसकी जद में आ रहे हैं। जिसके लिए विभाग को सैद्धांतिक अनुमति वर्ष 2017 में ही मिल गई थी। बाईपास के बनने के बाद पर्वतीय क्षेत्र में जाने और आने वाले लोडर और बाहरी वाहनों को इस नए बाईपास से निकालने में आसानी होगी। वर्तमान में उपलब्ध बायपास मार्ग स्थानीय वाहनों के काम आएगा।

प्रवीण कुमार सक्सेना (सहायक अभियंता नेशनल हाईवे डोईवाला डिवीजन) ने बताया कि खराश्रोत-तपोवन बाईपास रोड के लिए डीपीआर भेजी जा चुकी है। 423 करोड़ के इस प्रोजेक्ट पर मंत्रालय से स्वीकृति मिलती है तो इस पर काम शुरू कर दिया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *