नागरिकता संसोधन के समर्थन में बीजेपी ने निकाली रैली , दिखाया शक्ति प्रदर्शन
देहरादून– देश भर में नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) के हो रहे विरोध के बीच देहरादून में भाजपा और हिंदू संगठनों ने समर्थन रैली निकाली। इस दौरान सैकड़ों की संख्या में पार्टी कार्यकर्ताओं की भीड़ जुटी। इस दौरान देवभूमि जय श्री राम के नारों से गूंज उठी। भाजपा कार्याकर्ताओं की शक्ति प्रदर्शन रैली में इतनी भीड़ जुटी की सड़कों पर चारों तरफ जाम लगा रहा। बता दें कि सीएए के विरोध में कल कांग्रेस ने ‘संविधान बचाओ, देश बचाओ’ रैली का आयोजन किया था। कांग्रेस की रैली में भी काफी भीड़ जुटी थी। भाजपा की रैली परेड मैदान से चलकर एस्ले हॉल से होते हुए गांधी पार्क और पल्टन बाजार पहुंची। यहां प्रदेश अध्यक्ष अजय भट्ट के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने पीएम मोदी, सीएम योगी और अमित शाह के समर्थन में खूब नारे लगाए। भट्ट ने कहा कि यह रैली केवल भाजपाईयों या हिंदू संगठनों की ही नहीं है, बल्कि इसमें आम जनता भी शामिल है। जनता पीएम मोदी के इस फैसले के साथ है। रैली में जुटी भीड़ इस बात की गवाह है।
इस दौरान सतर्कता बरतते हुए पुलिस ने भी कड़ी निगरानी बनाए रखी। रैली की ड्रोन कैमरे से निगरानी कराई गई। वीडियो कैमरों के अलावा दो ड्रोन कैमरे भी लगाए गए थे ।