नई दिल्ली

बीजेपी नेता कपिल मिश्रा ने उमर खालिद के लिए मांगी फांसी

बीजेपी नेता कपिल मिश्रा ने उमर खालिद के लिए मांगी फांसी

नई दिल्ली
दिल्ली दंगा मामले में पुलिस ने गैर कानूनी गतिविधि (निरोधक) कानून के तहत जेएनयू के पूर्व छात्र नेता उमर खालिद को गिरफ्तार किया है। कोर्ट ने पुलिस को उमर खालिद की 10 दिन की कस्टडी दी है। उधर, उमर खालिद की गिरफ्तारी के बाद दिल्ली की सियासत फिर गरमा गई है। खासतौर पर बीजेपी नेता कपिल मिश्रा लोगों की निगाहों में हैं।

पिछले कुछ घंटों से ट्विटर पर #kapil Mishra ट्रेंड कर रहा है। जहां कुछ यूजर्स दिल्ली दंगों के मद्देनजर कपिल मिश्रा के खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रहे हैं, तो कुछ यूजर्स उनके समर्थन में खड़े हैं।दरअसल, जेएनयू के पूर्व छात्र नेता उमर खालिद की गिफ्तारी के बाद कपिल मिश्रा ने ट्वीट कर उमर खालिद समेत कई अन्य लोगों के खिलाफ फांसी की मांग की थी। तभी से ट्विटर पर कपिल मिश्रा टॉप ट्रेंड कर रहे हैं।

कपिल मिश्रा ने ट्वीट कर कहा, ‘दिल्ली में उमर खालिद, ताहिर हुसैन, खालिद सैफी, सफूरा जरगर, अपूर्वानंद जैसे लोगों ने योजना बनाकर, तैयारी के साथ कत्लेआम किया ये 26/11 जैसा आतंकी हमला था, इन आतंकियों, हत्यारों को फांसी होनी चाहिए दिल्ली पुलिस को बधाई’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *