बीजेपी ने सबसे हॉट सीट लखनऊ से मेयर प्रत्याशी सुषमा खरकवाल को बनाया अपना उम्मीदवार,,
By Ashok aswal
LUCKNOW : भारतीय जनता पार्टी ने यूपी निकाय चुनाव को लेकर अपने 10 नगर निगम की महापौर सीट पर प्रत्याशियों की घोषणा कर दी है। बीजेपी ने इस निकाय चुनाव की सबसे हॉट सीट बन चुकी लखनऊ मेयर के लिये सुषमा खरकवाल को प्रत्याशी बनाया है। प्रेम खरकवाल की पत्नी सुषमा खरकवाल मौजूदा समय में बीजेपी प्रदेश कार्यकारिणी में सदस्य है। इसके साथ ही बीजेपी ने गोरखपुर, प्रयागराज, वाराणसी समेत 10 नगर निगम महापौर के प्रत्याशियों की लिस्ट घोषित कर दी है। लखनऊ से मौजूदा मेयर रही संयुक्ता भाटिया का बीजेपी ने टिकट काट दिया है। दूसरी तरफ कांग्रेस ने 11 मेयर पद के उम्मीदवारों के नाम की घोषणा की है। यूपी में 17 नगर निगम महापौर की सीटों पर चुनाव होना है।
बीजेपी ने सीएम योगी के गृहजनपद गोरखपुर से डॉ. मंगलेश श्रीवास्तव को उम्मीदवार बनाया है। इसके साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी सीट से क्षेत्रीय मंत्री अशोक तिवारी को प्रत्याशी बनाया है। वहीं प्रयागराज से उमेश चंद्र गणेश केसरवानी के नाम पर फाइनल मुहर लगा दी है। उमेश चंद्र मौजूदा समय में बीजेपी महानगर अध्यक्ष का दायित्व सम्भाल रहे हैं। मुरादाबाद से निवर्तमान महापौर विनोद अग्रवाल बीजेपी उम्मीदवार होंगे।
उत्तराखंड महापरिषद के पदादिकारियो व सदस्यों ने लखनऊ मेयर पद पर सुषमा खरकवाल जी को टिकिट मिलने खुशियां जताई।