आपदादेहरादून

ब्रेकिंग् न्यूज़-: उत्तराखंड में आई आफत की बारिश ने 50 से ज्यादा जिंदगी लील ली📝,

देहरादून। उत्तराखण्ड में काल बनकर  उतरी आसमान से बारिश की आफत,

अब तक 46 लोगो की मौत की हुई पुष्टि,

आज बुधवार को नैनीताल के कैंची धाम व रामगढ़ से 2-2 शव बरामद

जबकि 17 अक्टूबर को रुद्रप्रयाग में हुई 1 मौत को इसमें नहीं जो

ड़ा गया,

उफान से आई नदियों में बाढ़ जैसी बनी स्थिति,

भारी बारिश से कई भवन, पुल, ओर ब हुई क्षतिग्रस्त,

मुख्यमंत्री ने मृतकों के परिजनों को दिये 4–4 लाख रु,

भवन ओर पशु क्षति पर मानकों के अनुसार दी जाएगी मुआवजा राशि,

नैनीताल में मरने वालों की संख्या पहुंची 32,

*यह भी पढ़ें-*

तीन दिन में आसमानी आफत से नुकसान-

17 अक्टूबर-
रुद्रप्रयाग – 1 मौत (सरकारी आंकड़ों में पुष्टि नहीं)
चंपावत – 1 मौत

18 अक्टूबर-
पौडी गढ़वाल – 3 मौत
चंपावत- 2 मौत
पिथौरागढ़ – 1 मौत

19 अक्टूबर-
नैनीताल- 28 मौत
अल्मोड़ा- 6 मौत
चंपावत – 2 मौत
उधमसिंह नगर – 2 मौत
बागेश्वर – 1 मौत

20 अक्टूबर-

नैनीताल में 4 शव बरामद

जबकि 12 लोग घायल हैं, 11 लोग लापता हैं व 9 घर ध्वस्त हुए हैं।

घायल-
चमोली में 4, पौडी, नैनीताल, अल्मोड़ा, चंपावत में 2-2 लोग घायल हैं।

लापता-
चंपावत- 6
नैनीताल -5

उत्तराखण्ड में 3 दिन (17, 18, 19 अक्टूबर) हुई भारी बारिश के बाद प्रदेश में भारी नुकसान हुआ है तो भारी बारिश ने कई लोगों की जान भी ले ली है। उत्तराखण्ड आपदा प्रबंधन के देर रात जारी आंकड़ों के अनुसार अब तक प्रदेश में 46 लोगों की मौत हो चुकी है जिसमें से सबसे ज्यादा 32 मौतें नैनीताल जिले मैं हुई है।

मुख्यमंत्री धामी ने इसमें मरने वालों के परिजनों को 4-4 लाख रु की सहायता राशि देने की घोषणा की है। साथ ही पशु हानि, माल हानि व घायलों को भी उचित मुआवजा दिया जाएगा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *