Sunday, September 8, 2024
Latest:
Uttarakhand Newsउत्तराखंडदेहरादून

Budget 2024: ‘बजट से गरीबों और नौजवानों के चेहरे पर आएगी चमक’, पसमांदा मुस्लिम महज के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष उत्तराखंड अध्यक्ष फैयाज अहमद ने की वित्त मंत्री की तारीफ

Budget 2024: संसद में आज वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने मोदी सरकार के तीसरे कार्यकाल का पहला बजट पेश कर दिया है। पूरे देश की नजर इस बजट में होने वाली घोषणाओं पर थी।

आज पसमांदा मुस्लिम महाज के राष्ट्रिय उपाध्यक्ष उत्तराखंड अध्यक्ष श्री फैयाज अहमद ने मोदी सरकार के संसद में पेश आम बजट पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए आम बजट को सराहा।
उन्होंने कहा कि आप जिस भी क्षेत्र को देखें – चाहे वह बुनियादी ढांचे को मजबूत करना हो या पर्यटन या सिंचाई का विकास करना हो – हर क्षेत्र में योजनाओं की भरमार है। इन योजनाओं के लागू होने के बाद देश की विकास दर में तेजी आएगी।

इस बजट से महिलाओं की आर्थिक भागीदारी सुनिश्चित करने में मदद मिलेगी। इस बजट में छोटे व्यापारियों, लघु उद्योगों की प्रगति का नया रास्ता मिलेगा। बजट में उत्पादन और इंफ्रास्ट्रक्चर पर भी बल है, इससे आर्थिक विकास को नई गति और निरंतरता मिलेगी।

यह बजट समाज के हर वर्ग को शक्ति देने वाला है। पिछले 10 वर्षों में 25 करोड़ लोग गरीबी से बाहर निकले हैं, नौजवानों को अनगिनत नए अवसर देने वाला बजट है। इस बजट से शिक्षा और स्किल को नई ऊंचाइ मिलेगी, यह मध्यम वर्ग को नई ताकत देने वाला बजट है। यह जनजातीय समाज, पिछड़ों को सशक्त करने की मजबूत योजना के साथ आया है।
अब बिना गारंटी के 20 लाख का लोन मिलेगा। बजट मिडिल क्लास को मजबूत करने वाला है। बजट से MSME सेक्टर को और मजबूती मिलेगी। बजट से युवाओं को अवसर मिलेंगे। पीएम मोदी ने इस बजट को गांव, किसान और गरीब लोगों का बजट बताया है। ये बजट पिछड़ों और महिलाओं को आगे बढ़ाने वाला बजट है। बजट से नौकरी बढ़ेगी और स्वरोजगार भी बढ़ेगा।

उन्होंने विपक्षी दल इंडिया के घटक दलों द्वारा आम बजट को घटिया बजट करार देने वाले नेताओं पर कटास मारते हुए कहा कि इनका तो हर बात पर विरोध करना ही है , ये अपनी गिरेबान में झांके सब समझ मे आ जायेगा।

उन्होंने कहा कि भारत के युवाओं, महिलाओं और किसानों की शक्ति का उपयोग करते हुए यह बजट रोजगार और अवसरों के एक नए युग की शुरुआत करके एक विकसित राष्ट्र के रूप में उभरने के मार्ग पर राष्ट्र की गति को बढ़ावा देता है.उन्होंने कहा, ‘‘जनहितैषी और विकासोन्मुखी दूरदर्शी बजट के लिए मैं प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण का आभार व्यक्त करता हूं.’’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *