स्वास्थ्य विभाग में हुए बम्पर प्रोमोशन – ट्रांसफर, देखिये पूरी लिष्ट
चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग ने इन पदों पर बंपर प्रमोशन व ट्रांसफर कर दिए है
चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभागार्न्तगत लिपिक संवर्ग में वेतनमान 35400-12400 पे मैट्रिक्स लेवल- 06 के पद पर मौलिक रूप से कार्यरत, प्रधान सहायको को विभागीय चयन समिति की संस्तुति पर नियमित चयनोपरान्त प्रशासनिक अधिकारी वेतनमान ₹ 44900-142400 पे मैट्रिक्स लेवल-08 के रिक्त पदों पर पदोन्नत प्रमोशन किए गए हैं।