Thursday, July 10, 2025
Latest:
Uncategorized

जीएसटी के नियमो में खामियों से त्रस्त व्यापारियों ने केंद्रीय वित्त मंत्री को प्रेषित किया ज्ञापन

ऋषिकेश- प्रांतीय उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल ने जीएसटी से हो रही व्यापारियों की समस्याओं को लेकर केंद्रीय वित्त मंत्री को ज्ञापन प्रेषित किया।

शुक्रवार की दोपहर अपने पूर्व घोषित कार्यक्रम अनुसार प्रांतीय उद्योग व्यापार प्रतिनिधिमंडल के बैनर तले शहर के व्यापारिक संस्थाओं से जुड़े प्रतिनिधि तहसील पहुंचे जहां प्रशासनिक अधिकारी अमिता चमोली के माध्यम से केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण को प्रेषित ज्ञापन सौंपा गया। दस सूत्रीय मांग पत्र को लेकर प्रेषित ज्ञापन में एमनेस्टी स्कीम तुरंत लाने ताकि 50 लाख तक की बिक्री पर व्यापारी का आउटपुट जीरो हो सके,कर दर जीरो, पांच और अठारह प्रतिशत किए जाने, रिवाइज्ड रिर्टन का प्रावधान लागू किए जाने, जीएसटी में सजा का प्रावधान समाप्त कराए जाने, गलत राशि भरने पर बनने पर रिफंड समायोजन का प्रावधान किए जाने सहित कुछ अन्य महत्वपूर्ण बिंदुओं पर केंद्रीय वित्त मंत्री का ध्यान आकृष्ट कराया गया है। ज्ञापन देने वालों में प्रांतीय उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के वरिष्ठ प्रदेश उपाध्यक्ष सुभाष कोहली, जिला अध्यक्ष नरेश अग्रवाल, नगर उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के कार्यकारी अध्यक्ष संजय व्यास, महामंत्री ललित मोहन मिश्रा ,व्यापार सभा के अध्यक्ष मनोज कालड़ा, वरिष्ठ व्यापारी नेता राजीव मोहन अग्रवाल ,युवा उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के जिलाध्यक्ष प्रतीक कालिया,श्रवण जैन ,अजय गुप्ता, हर गोपाल अग्रवाल, हैप्पी सैमवाल,पवन शर्मा,आशू अरोड़ा, पंकज चावला आदि प्रमुख रूप से शामिल थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *