Saturday, July 27, 2024
Latest:
देहरादून

उत्तराखण्ड के पर्वतीय गांधी स्वर्गीय इन्द्रमणी बडोनी जी क़ी 95 वीं जयंती पर इस वर्ष भी पूर्व क़ी भाँति संस्कृति दिवस के रूप मेँ मनाया

देहरादून;-24 दिसम्बर को *उत्तराखण्ड राज्य आन्दोलनकारी मंच* द्बारा उत्तराखण्ड के पर्वतीय गांधी स्वर्गीय इन्द्रमणी बडोनी जी क़ी 95 वीं जयंती पर इस वर्ष भी पूर्व क़ी भाँति संस्कृति दिवस के रूप मेँ मनाया
आज प्रातः 11-30 बजे राज्य आन्दोलनकारियों व सरकार के दो कैबिनेटयों द्बारा स्वर्गीय बडोनी जी को अपने श्रद्धा सुमन अर्पित कर बडोनी जी के योगदान को याद किया। संस्कृति विभाग के द्बारा उत्तराखंडी संस्कृति के तहत गीत संगीत के माध्यम से गीत संगीत क़ी धुनों पर सभी थिरकने को मजबूर हुए।
श्रद्धा सुमन चढ़ाने के उपरान्त शहरी विकास मंत्री मदन कौशिक एवं कृषि मंत्री सुबोध उनियाल ने स्वर्गीय बडोनी जी के सपनों को पूरा करने क़ी बात कही साथ ही सुबोध उनियाल ने अपने पूर्व के अनुभव साझा किये।
अध्यक्ष जगमोहन सिंह नेगी औऱ महासचिव रामलाल खंडूड़ी ने कहा कि बडोनी जी के सपना अभी पूरा नहीं हुआ हम सब दलगत राजनीति से ऊपर उठकर राज्य के सर्वांगीण विकास मेँ लगे औऱ अपनी संस्कृति औऱ प्रदेश के मूल जिलों विशेषकर पहाड़ो पर विकास क़ी एक लंबी रेखा खींचकर दिखानी होगी जिससे हमारा पलायन तों रुकेगा ही साथ ही सीमांत क्षेत्र भी सुरक्षित रहेगा।
जिला अध्यक्ष प्रदीप कुकरेती औऱ लक्ष्मी प्रसाद थपलियाल ने कहा कि शीघ्र राजधानी गैरसैण घोषित हो यही उनको सच्ची श्रद्धांजली होगी। ये उनकी सादगी औऱ समझ थी कि पृथक उत्तराखण्ड राज्य के लिए एक सीधे सादे व्यक्तित्व ने पूरे जनमानस को एकत्र कर अलग राज्य क़ी गूंज पूरे देश दुनिया मेँ उठायी।
आज
श्रद्धांजलि देने वालों मेँ मुख्यतः शहरी विकास मंत्री मदन कौशिक , कृषी उद्यान मंत्री सुबोध उनियाल , जगमोहन सिंह नेगी , रामलाल खंडूड़ी , प्रदीप कुकरेती , जयदीप सकलानी , रघुवीर सिंह बिष्ट , हरी सिंह मेहर , जबर सिंह पावेल , केशव उनियाल , लक्ष्मी प्रसाद थपलियाल , धर्मपाल रावत , चंद्रमोहन सिंह नेगी , शांति भट्ट , सुनील ध्यानी , लतापत हुसैन , पूरण सिंह लिंगवाल , कमलकांत , पुष्कर नेगी , प्रभात डड्रियाल , वीरेन्द्र गुसाई , कैलाश ध्यानी , राजेन्द्र बिष्ट , इन्द्रेश मेखुरी , लुसुन टोडरिया , सुलोचना भट्ट , पुष्पलता सिल्माणा , विपिन बलूनी , चतुर सिंह नेगी आदि मुख्य रूप से उपस्तीथ रहे।
*प्रदीप कुकरेती*
जिला अध्यक्ष ,
उत्तराखण्ड राज्य आन्दोलनकारी मंच , देहरादून।

Rajnish Kukreti

About u.s kukreti uttarakhandkesari.in हमारा प्रयास देश दुनिया से ताजे समाचारों से अवगत करना एवं जन समस्याओं उनके मुद्दो , उनकी समस्याओं को सरकारों तक पहुॅचाने का माध्यम बनेगा।हम समस्त देशवासियों मे परस्पर प्रेम और सदभाव की भावना को बल पंहुचाने के लिए प्रयासरत रहेगें uttarakhandkesari उन खबरों की भर्त्सना करेगा जो समाज में मानव मानव मे भेद करते हों अथवा धार्मिक भेदभाव को बढाते हों।हमारा एक मात्र लक्ष्य वसुधैव कुटम्बकम् आर्थात समस्त विश्व एक परिवार की तरह है की भावना को बढाना है। हम लोग किसी भी प्रतिस्पर्धा में विस्वास नही रखते हम सत्यता के साथ ही खबर लाएंगे। हमारा प्रथम उद्देश्य उत्तराखंड के पलायन व विकास पर फ़ोकस रहेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *