चमोली

पंजाब नम्बर के एक ही नम्बर के दो टेम्पो ट्रेवलर को चमोली पुलिस ने किया सीज

बद्रीनाथ : चारधाम सीजन के चलते जनपद चमोली में लगातार बाहरी राज्यों से आने वाले वाहनों व यात्रियों की सुरक्षा के लिए चमोली पुलिस द्वारा सुरक्षा व्यवस्था बनाये जाने के क्रम में चेकिंग व्यवस्था कड़ी की गई है। जिसके चलते कल शुक्रवार को पुलिस के मुखबिरी सूत्रों ने एक ही नंबर के दो वाहनों का जोशीमठ से बद्रीनाथ धाम जाने की सूचना दी। प्रकरण की शिकायत मिलने पर पुलिस अधीक्षक श्वेता चौबे द्वारा तुरंत ही जोशीमठ से लेकर बद्रीनाथ धाम की समस्त थाना, चौकी व बैरिकेडिंग पलिस टीम को उक्त दोनों वाहनों की तलाश के आदेश दिए गए।
उक्त आदेश पर यातायात निरीक्षक कैलाश चंद्र शर्मा व उनकी टीम द्वारा बद्रीनाथ धाम से माणा तक सभी वाहनों की चेकिंग करते हुए एक टैम्पो ट्रैवलर वाहन को माणा रोड व दूसरे टैम्पो ट्रैवलर वाहन को माणा के एक पार्किंग स्थल से गिरफ्तार किया।
उक्त दोनों वाहनों में एक ही पंजीकरण संख्या PB 01A 3355 की नंबर प्लेट लगी हुई थी। पुलिस द्वारा दोनों ही संदिग्ध वाहन चालकों (1) सुनील कुमार पुत्र करमचंद निवासी नामगढ़ पटियाला पंजाब व (2) राकेश कुमार पुत्र धर्मचंद निवासी बजवाड़ा होशियारपुर पंजाब को थाना ले जाया गया। जहां दोनों चालकों द्वारा पहले
अपने-अपने वाहनों का पंजीकरण संख्या सही बताई गई जिसपर पुलिस टीम ने जब उनके वाहनों के कागजात जांचे तो वाहन पंजीकरण में फर्जीवाडे का पता चला। पुलिस ने चालक राकेश कुमार व वाहन स्वामी चरणजीत सिंह व अन्य अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ धोखाधड़ी, कूट
रचनाकर व नकली दस्तावेज बनाकर 2 टेम्पो ट्रैवलर एक ही नम्बर से चलाने के अपराध में बद्रीनाथ कोतवाली में आईपीसी धारा420,467,468,471,483 120 के अंतर्गत मुकदमा पंजीकृत कर चालक रमेश कुमार को गिरफ्तार किया गया।
पुलिस द्वारा उक्त गैंग के ठिकाने का पता लगाया जा रहा है व इसमे अन्य लोगों की संलिप्तता भी जांची जा रही है। पुलिस अधीक्षक चमोली श्वेता चौबे द्वारा इस मामले के बाद यात्रियों की सुरक्षा व जनपद में अपराध की आशंका को दरकिनार करते हुए यातायात प्रभारी व थाना प्रभारियों को चेकिंग में कड़ाई सहित रात्रि गश्त करने के आदेश निर्देश निर्गत किये गए है। उन्होंने जनपद में प्रवेश पा रहे वाहनों के बिना दस्तावेज जांचे उन्हें जनपद में प्रवेश न देने के सख्त निर्देश लिए है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *