नई दिल्लीमुख्य खबरें

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली में दिवाली से पहले पटाखो पर लगाया प्रतिबंध।

नई दिल्ली, कोरोना की स्थिति की समीक्षा के बाद मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि दिवाली के पहले दिल्ली सरकार ने राष्ट्रीय राजधानी में पटाखों पर प्रतिबंध लगाने और अस्पतालों में चिकित्सा संबंधी आधारभूत ढांचे को दुरूस्त करने का फैसला किया है।

मुख्य सचिव, स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों और जिलाधिकारियों (DM) के साथ समीक्षा बैठक के बाद मुख्यमंत्री ने कहा कि त्योहार के मौजूदा मौसम और प्रदूषण के कारण दिल्ली में कोविड-19 के मामले बढ़े हैं ।

पिछले कुछ दिनों में कोविड-19 के मामलों में तेज बढ़ोतरी हुई है और बुधवार को लगातार दूसरे दिन संक्रमण के 6,000 से ज्यादा मामले आए।

CM केजरीवाल ने कहा, ‘‘दिल्ली में कोरोना की स्थिति और तैयारियों के लिए मुख्य सचिव, स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों और सभी जिलाधिकारियों के साथ बैठक की। त्योहार के मौसम और प्रदूषण के कारण संक्रमण के मामले बढ़े हैं।

दिल्ली में पटाखों पर प्रतिबंध लगाने, चिकित्सा संबंधी आधारभूत ढांचा को चाक-चौबंद बनाने, दिल्ली सरकार के अस्पतालों में ऑक्सीजन और आईसीयू बेड बढ़ाने का फैसला किया गया है।

’’इससे पहले दिन में मुख्यमंत्री ने इस दिवाली पर दिल्लीवासियों से पटाखे नहीं चलाने की अपील की थी।बता दें कि दिल्ली-एनसीआर में वायु प्रदूषण लगातार बढ़ता ही जा रहा है। केंद्र सरकार की वायु गुणवत्ता पूर्वानुमान प्रणाली ने कहा कि पंजाब, हरियाणा और उत्तर प्रदेश में बड़ी संख्या में खेतों में पराली जलाए जा रहे हैं, जिससे दिल्ली-एनसीआर की वायु गुणवत्ता के प्रभावित हो रही है।

 

हाईलाइट

 

प्रकाश जावड़ेकर ने जलवायु परिवर्तन को बताया महत्वपूर्ण मुद्दा, कहा- इस पर वैश्विक कार्रवाई की आवश्यकता

राकेश सिन्हा ने प्रेस काउंसिल ऑफ इंडिया को लिखा पत्र; अर्नब की गिरफ्तारी मामले पर की इमरजेंसी बैठक बुलाने की मांग

 

न्यूज़ सोर्स

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *