कॉमेडियन भारती सिंह को एनसीबी ने किया गिरफ्तार। घर पर छापेमारी में बरामद हुवा था गांजा,
नई दिल्ली/ सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) की मौत के बाद से हुई बॉलीवुड में एनसीबी (NCB) की एंट्री लगातार कई सेलेब्स को अपनी जांच के शिकंजे में कसती जा रही है। हाल ही में एनसीबी ने बॉलीवुड अभिनेता अर्जुन रामपाल (Arjun Rampal) के घर पर छापेमारी की थी, जिसके बाद अर्जुन और उनकी गर्लफ्रैंड गैब्रिएला डेमेट्रिएड्स ( Gabriella Demetriades) से पूछताछ भी हुई। वहीं अब ड्रग केस (Drug Case) में एक और सेलेब पर एनसीबी की नजर पड़ चुकी है।
Narcotics Control Bureau conducts a raid at the residence of comedian Bharti Singh in Mumbai: NCB#Maharashtra
— ANI (@ANI) November 21, 2020
ये सेलेब है कॉमेडियन भारती सिंह (Bharti Singh), जिनके मुंबई स्थित घर पर एनसीबी ने छापेमारी की है। छापेमारी के दौरान एनसीबी ने भारती के घर से गांजा बरामद किया है। ये छापेमारी नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो की मुम्बई जोनल यूनिट द्वारा की गई है। सूत्रों के मुताबिक, एनसीबी ने पकड़े गए ड्रग्स पैडलर से मिली जानकारी के आधार पर भारती सिंह और उनके पति हर्ष लिंबचिया के घर पर छापेमारी की है। इस दौरान भारती सिंह को एनसीबी ने गिरफ्तार कर लिया है। इससे पहले भारती और उनके पति हर्ष से लंबी पूछताछ की गई।