आम लोग लॉक डाउन में व्यस्त, शातिर चोंर-चोरी में मस्त चुराए गए सामान के साथ तीन शातिर अभियुक्त गिरफ्तार
दिनांक 01-05-2020 को श्रीमती शाम देवी पत्नी अतर सिंह चौहान निवासी विशाल कॉलोनी डाकपत्थर थाना विकासनगर जनपद देहरादून द्वारा अज्ञात चोरों द्वारा उनके घर से एलईडी, पानी की मोटर, इनवर्टर आदि चोरी कर ले जाने संबंधी अभियोग पंजीकृत कराया गया था चोरी की उक्त घटना के अनावरण हेतु श्रीमान पुलिस उपमहानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय देहरादून के आदेशानुसार पुलिस अधीक्षक ग्रामीण महोदय तथा क्षेत्राधिकारी महोदय विकास नगर के निकट पर्यवेक्षण व कुशल मार्गदर्शन में थाना प्रभारी विकासनगर द्वारा एक टीम गठित की गई पुलिस टीम द्वारा प्रभावी सुरागरसी, पतारसी कर मुखबिर खास मामूर किए घटनास्थल के आसपास सीसीटीवी फुटेज प्राप्त कर पुराने चोरों का सत्यापन किया गया गठित पुलिस टीम द्वारा लगातार किए गए उक्त प्रयासों से आज दिनांक 12/5/20 को उक्त घटना में संलिप्त तीन अभियुक्तों को चोरी किए गए सामान के साथ प्राथमिक विद्यालय जीवनगढ़ के पास से गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है अभियुक्त गणों को आज माननीय न्यायालय पेश किया गया जहां से उन्हें न्यायिक अभिरक्षा में जिला कारागार सुद्दोवाला भेजा गया है
*नाम पता गिरफ्तार अभियुक्त*
=======================
1- अब्दुल सत्तार पुत्र जहूर हसन निवासी जीवनगढ़ विकासनगर उम्र 22 वर्ष
2- नईमुद्दीन पुत्र निजामुद्दीन निवासी जीवनगढ़ थाना विकासनगर उम्र 25 वर्ष
3- एहसान पुत्र जहीद निवासी जीवनगढ़ विकास नगर उम्र 22 वर्ष
*बरामदगी का विवरण*
=====================
1-एलईडी सोनी कंपनी की -1
2-इनवर्टर मय बैटरी -1
3-पानी की मोटर -1
4-गैस सिलेंडर -1