Post Views: 177
देहरादून–
उत्तराखंड स्वास्थ्य विभाग ने जारी किया हेल्थ बुलेटिन,
उत्तराखंड में आज फिर 6 मरीजों में हुई कोरोना की पुष्टि
5 मरीज नैनीताल और एक हरिद्वार के मरीज में हुई कोरोना की पुष्टि
राज्य में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या पहुँची 22,
आज कुल 57 मरीजों की आई रिपोर्ट, जिसमें 53 नेगेटिव
स्वास्थ्य विभाग की ओर से अबतक कुल 882 मरीजों के भेजे जा चुके है सैंपल,
जिसमें अबतक 724 मरीज आये नेगेटिव
136 मरीजों की रिपोर्ट आना अभी बाकी
शुक्रवार को भी 6 कोरोना पॉजिटिव केस आए थे सामने,
बीते गुरुवार से राज्य में कोरोना के 15 पॉजिटिव केस आ चुके है सामने,