उत्तराखंड में नही रुक रहा कोरोना कहर 207 और नये मिले coronavirus संक्रमित, संख्या बढ़कर 7800 हो गई है
उत्तराखंड
AUG 3,देहरादून : कोरोना वायरस संक्रमण को लेकर उत्तराखंड में आज भी राहत वाली खबर नहीं है। स्वास्थ्य विभाग से जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार उत्तरखंड राज्य में 207 लोग कोरोना संक्रमित मिले है. जिसके बाद राज्य में कोरोना संक्रमित लोगो की संख्या 7800 हो गयी है. आपको बताते चले अभी तक 4538 कोरोना संक्रमित लोग उत्तराखंड राज्य में ठीक हो चुके है.
हेल्थ बुलेटिन के अनुसार जिलेवार coronavirus संक्रमित मरीजों की आंकड़ा
जनपद
संक्रमित मरीज (सरकारी लैब)
संक्रमित मरीज (प्राइवेट लैब)
अल्मोड़ा 05
चम्पावत। 02
देहरादून 35 03
हरिद्वार। 82 19
नैनीताल। 46 01
पौड़ी गढ़वाल 06
रुद्रप्रयाग। 01
टिहरी गढ़वाल। 01
उधमसिंह नगर। 01
उत्तरकाशी। 05
Total। 180 27
Grand Total। 207