*दशहरे की धूमधाम पर हावी होता कोरोना संक्रमण* *अर्जुन सिंह भंडारी*
देहरादून:-कोरोना संक्रमण से पूरे विश्व को लड़ते लड़ते पूरा एक साल होने को आया है। लेकिन इसका केहर है जो की थमने का नाम नहीं ले रहा है। जहां कोरोना संक्रमण के बीच ही सारे नियमों का पालन करते हुए सारे त्योहार मनाए गए। वहीं दशहरे का महापर्व भी फीका फीका नजर आएगा।
जहां हर साल रावण दहन में परेड ग्राउंड में विशाल मेले का आयोजन किया जाता था। पहली बार आयोजन रद्द करना पड़ रहा है। हर बार सैकड़ों की संख्या में दूर दूर से लोग लंका दहन का मंचन देखने आते हैं। बड़े बड़े स्टॉल लगाए जाते थे। वहीं कोरोना महामारी के चलते परेड ग्राउंड में कोई मेले का आयोजन नहीं होगा। वहीं बन्नू स्कूल मैदान में समिति ने 200 लोगो के शामिल होने की अनुमति मांगी थी वहीं अनुमति ना मिलने पर केवल 50 लोगों के शामिल होने की मंजूरी मिली है। जिससे समिति ने आयोजन को स्थगित करने का फैसला लिए है।
9
*हिंदू नेशनल कॉलेज भी सुनसान नज़र आया*
माता वाले बाग स्थित हिन्दू नेशनल कॉलेज में भी जहां हर साल दशहरे की धूमधाम दिखाई देती थी वहीं कोरोना संक्रमण के बीच सारे आयोजनों को इस साल के लिए स्थगित कर दिया गया।
* छोटे व्यापारियों के भी चेहरे मायूस नजर आए*
जहां हर साल छोटे व्यापारी महीनों पहले से ही दशहरे की तयारी में धनुष, तलवार, गधा इत्यादि बनाने में जुटे होते थे। अलग अलग जगह होने वाले मेलो में दशहरा कार्यक्रम आयोजित न होने से छोटे व्यापारी जो दशहरा कार्यक्रम के दौरान बच्चों के लिए तरह-तरह के खिलौने और खाद्य सामग्री इत्यादि बेचा करते थे, उन्हें भी खासा नुकसान होने की संभावना है। हिंदू नेशनल कॉलेज के बाहर मायूस चेहरा लिए व्यापारी भीड़ भाड़ के इंतजार में नजर आए।