Sunday, April 27, 2025
Latest:
Uncategorized

कोरोना अपडेट-: प्रदेश भर में 1687 नए संक्रमित मामले आये सामने, साथ 4446 लोग ठीक भी हुए, देखिये पूरी खबर,,

उत्तराखंड राज्य में कोरोना संक्रमण के मामले में एक बार फिर बढ़ोतरी देखी जा रही है क्योंकि बीते बुधवार को प्रदेश भर में 2991 नए संक्रमित मामले सामने आए थे। तो वहीं, बीते शुक्रवार को प्रदेश भर में 2146 नए कोरोना मरीज मिले थे। जिसके बाद आज यानी शनिवार को प्रदेश भर में 1687 नए कोरोना संक्रमण के मामले सामने आए है। इसके साथ ही पिछले 24 घंटे के भीतर प्रदेश भर में 4446 लोग कोरोना संक्रमण से ठीक हो चुके है। साथ ही 58 कोरोना संक्रमित मरीजो की मौत हुई है। हालांकि, अबतक उत्तराखंड में 6360 लोगों की मौत हो चुकी है।

स्वास्थ्य विभाग के हेल्थ बुलेटिन के अनुसार अब राज्य में 31110 एक्टिव केस हो चुके हैं। गुरुवार को सबसे ज्यादा देहरादून में 285 नए केस सामने आए हैं। इसके साथ ही अल्मोडा जिले में 130, बागेश्वर जिले में 63, चमोली जिले में 203, चंपावत जिले में 27, हरिद्वार जिले में 186 संक्रमित मरीज मिले हैं। इसके साथ ही नैनीताल में 176, पौड़ी जिले में 98, पिथौरागढ़ जिले में 215, रुद्रप्रयाग जिले में 34, टिहरी जिले में 80, उधमसिंह नगर में 92 और उत्तरकाशी जिले में 98 केस आये है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *