कोरोना अपडेट :: उत्तराखंड में आज मिले 184 नए कोरोना संक्रमित! 93961 पहुंचा अब तक का आंकड़ा,
देहरादून:-प्रदेश में आज कोरोना के 184 नए मामले सामने आए है। इसी के साथ राज्य में कोरोना का आंकड़ा 93961 पहुंच गया है।
इधर राहत की बात है कि आज 276 मरीज स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हुए इस तरह अब तक 88472 मरीज ठीक हो हो चुके हैं।
मंगलवार की सांय 6:00 बजे स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार राज्य में 184 नए लोगों में कोरोना पॉजिटिव की पुष्टि हुई , जिनमें देहरादून जिले से 89 ,हरिद्वार से 18, नैनीताल जिले से 43 , उधमसिंह नगर से 09 ,पौडी से 06 , टिहरी से 03, चंपावत से 01, पिथौरागढ़ से 01 ,अल्मोड़ा 04 ,बागेश्वर से 02 ,चमोली से 02 , रुद्रप्रयाग से 02 , उत्तरकाशी से 04 सैंपल पॉजिटिव मिले हैं।
जबकि राज्य में आज 11 मरीजों की मौत हुई जबकि 276 मरीज स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हुए है।
कोरोना से संक्रमित अब तक कुल 93961 मरीजों में से 88472 मरीज ठीक होकर अस्पताल से डिस्चार्ज हो चुके हैं ,1257 संक्रमित राज्य से बाहर जा चुके, हैं ,1589 संक्रमित की मौत हो चुकी है। राज्य में वर्तमान में कोविड-19 के एक्टिव केस 2643 है।