Uncategorized

कोरोना अपडेट-: राज्य में आज 464 और नए मरीजो में कोरोना पॉजिटिव की हुई पुष्टि।

देहरादून –

स्वास्थ्य विभाग ने कोरोना संक्रमित मरीजो की लेटेस्ट रिपोर्ट की जारी।

राज्य में आज 464 और नए मरीजो में कोरोना पॉजिटिव की हुई पुष्टि।

उत्तराखंड मे कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा पहुंचा 86317

प्रदेश में अभी तक 77673 कोरोना पॉजिटिव मरीज हो चुके हैं ठीक।

प्रदेश में मौजूदा कोरोना संक्रमितों के 6177 एक्टिव केस।

राज्य में कोरोना संक्रमितों का रेट पहुचा 89.99 प्रतिशत

राज्य में अभी तक 1413 कोरोना पॉजिटिव मरीजो की हो चुकी है मृत्यु।

राज्य मे अभी तक 1530525 सैम्पल की रिपोर्ट आ चुकी है निगेटिव।

12699 मरीजों की सैम्पल रिपोर्ट आना अभी बाकी।

जबकि आज 13722 सैम्पल की रिपोर्ट आई है निगेटिव।

आज टेस्टिंग के लिए लैब में भेजे गए 9112 सैम्पल।

आइए एक नजर डालते हैं,लेटेस्ट रिपोर्ट के कोरोना पॉजिटिव के जिलेवार आंकड़ो पर………

देहरादून – 188
नैनीताल – 73
पिथौरागढ़ – 42
हरिद्वार – 31
अल्मोड़ा – 22
यूएसनगर – 19
उत्तराकाशी – 18
चमोली – 18
पौडी – 17
रुद्रप्रयाग – 16
टिहरी – 11
चंपावत – 05
बागेश्वर – 04

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *