Uncategorized

कोरोना अपडेट! आज राज्य में 2757 संक्रमण के नए मामले आए सामने, वही 37 लोगों की मौत हुई,,,

 

देहरादून-: उत्तराखंड में कोरोना वायरस कोविड-19 के संक्रमण से हालात दिन प्रतिदिन और भी बुरे होते जा रहे हैं मैदान से लेकर पहाड़ तक कोरोनावायरस कोविड-19 के प्रकोप की वजह से हड़कंप मचा हुआ है सरकार रोज सख्ती बरत रही है आज फिर से नई गाइडलाइन भी जारी की है लेकिन उसके बावजूद फिलहाल इस संक्रमण के चक्र को तोड़ने में स्वास्थ्य विभाग और सरकारी तंत्र नाकाम साबित हो रहा है आज फिर से स्वास्थ्य बुलेटिन ने लोगों को टेंशन में डाल दिया है।

UTDB

शनिवार शाम 7:00 बजे आए स्वास्थ्य बुलेटिन के अनुसार राज्य में 2757 संक्रमण के नए मामले आए हैं और 37 लोगों की मौत हुई है और एक्टिव केस की संख्या 15386 हो गई है जबकि मरने वाले लोगों का आंकड़ा 18 से 56 पहुंच गया है अभी 27632 लोगों की जांच रिपोर्ट आनी बाकी है। जिले में अल्मोड़ा में 51 बागेश्वर में 15 चमोली मठाई चंपावत में 44 देहरादून में 1179 हरिद्वार में 617 नैनीताल में 248 पौड़ी गढ़वाल में 155 पिथौरागढ़ में 12 रुद्रप्रयाग में शिवन्या टिहरी गढ़वाल में 50 उधम सिंह नगर में 265 और उत्तरकाशी में 14 नए मामले सामने आए हैं इसके साथ ही राज्य में 80 इलाके कंटेनमेंट जोन बनाकर सील किए गए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *