कोरोना अपडेट! प्रदेश में आज 8731लोग हुए ठीक,70 मरीजों की हुई मौत साथ ही 3626,नए मरीजों में हुई पुष्टि
देहरादून
उत्तराखंड में वैश्विक महामारी कोविड-19 के आज 3626 संक्रमित मरीज मिले हैं जबकि आज 70 लोगों की मौत इस संक्रमण के चलते हुई है वही आज विभिन्न अस्पतालों से 8731 लोग डिस्चार्ज हुए जिसके चलते अब राज्य के विभिन्न अस्पतालों में 63373 लोग अब भी अपना इलाज करा रहे हैं इस तरह अब तक पूरे राज्य में पॉजिटिव केसों की संख्या बढ़कर के 307566 हो गई है।
उत्तराखंड राज्य स्वास्थ्य विभाग के द्वारा जारी 7:30 बजे के स्वास्थ्य बुलेटिन के अनुसार आज अल्मोड़ा में 187 बागेश्वर में 215 chamoli में 238 चंपावत में 48 देहरादून में 699 हरिद्वार ने 535 नैनीताल में 555 पौड़ी गढ़वाल में 177 पिथौरागढ़ में 178 रुद्रप्रयाग में 193 टिहरी गढ़वाल में 129 उधम सिंह नगर में 383 तथा उत्तरकाशी में 89 लोगों में इस संक्रमण के लक्षण मिले हैं जिसके चलते आज कुल 3626 लोगों में कोरोनावायरस के चलते उन्हें विभिन्न अस्पतालों में एडमिट होना पड़ा।