Thursday, July 10, 2025
Latest:
Uncategorized

कोरोना का ग्राफ कल के मुकाबले में आज बढ़ा। प्रेदश में 45 हज़ार पार हुआ संक्रिमतो का आंकड़ा।

देहरादून : कोरोना वायरस संक्रमण का दायरा कल के मुकाबले में कुछ बढ़ा। विभाग से जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार उत्तरखंड राज्य में 928 लोग कोरोना संक्रमित मिले है. जिसके बाद राज्य में कोरोना संक्रमित लोगो की संख्या 45332 हो गयी है. आपको बताते चले अभी तक 33642 कोरोना संक्रमित लोग उत्तराखंड राज्य में ठीक हो चुके है तथा प्रदेश में टोटल एक्टिव केस 10934 है.

आज के हेल्थ बुलेटिन के अनुसार जिलेवार कोरोना संक्रमित मरीजों की आंकड़ा इस प्रकार रहा।

जनपद

संक्रमित मरीज (सरकारी लैब)

संक्रमित मरीज (प्राइवेट लैब)

TOTAL

अल्मोड़ा

48 03 51
बागेश्वर 08 13 21
चमोली 50 15 65
चम्पावत 0 30 30
देहरादून 67 136 203
हरिद्वार 30 57 87
नैनीताल 154 19 173
पौड़ी गढ़वाल 52 55 107
पिथौरागढ़ 04 0 04
रुद्रप्रयाग 13 0 13
टिहरी गढ़वाल 15 18 33
उधमसिंह नगर 45 72 117
उत्तरकाशी 14 10 24
TOTAL 500 428 928

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *