Uncategorized

कोरोना का कहर अभी भी जारी, प्रदेश में आजतक 41,777 मामले आये पॉजिटिव इनमें से 29,000 ठीक भी हुए है। अभी भी 12075 केस है एक्टिव,

देहरादून। सोमवार को कोरोना को लेकर प्रदेश्वसियों के लिए राहत भरी खबर नहीं है। सोमवार को आज प्रदेश में कोरोना के रिकार्ड 814 नये मामले सामने आए हैं। इसके साथ ही अब प्रदेश में कोरोना रोगियों की संख्या बढ़कर 41777तक पहुंच गई है। अभी तक प्रदेश में कोरोना के 29000 रोगी स्वस्थ्य हो चुके हैं।
अभी भी एक्टिव 12075केस है । प्रदेश में आज तक कोरोना से 501 रोगियों की मौत ही चुकी हैं।

अल्मोड़ा 74

बागेश्वर 05
चमोली 09

चंपावत 13

देहरादून 309

हरिद्वार 110
नैनीताल 111

पौड़ी गढ़वाल 24
पिथौरागढ़ 04

रुद्र प्रयाग 15
टिहरी गढ़वाल 23

उधम सिंह नगर 95
उत्तरकाशी 22

         टोटल 814

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *