ऋषिकेशकोरोनादेहरादून

वर्तमान में कोरोना वायरस के चलते पुलिस द्वारा जनपद देहरादून के विभिन्न क्षेत्रों में सख्त कार्यवाही कर लॉक डाउन का उल्लंघन करने वाले लोगो को गिरफ्तार कर विधिक कार्यवाही की गई।

देहरादून :- वर्तमान में कोरोना वायरस के संक्रमण के दृष्टिगत जारी लॉक डाउन को आगामी 3 मई तक बढ़ाने तथा उक्त अवधि में लॉक डाउन के नियमों का कड़ाई से अनुपालन कराने तथा नियमों का उल्लंघन करने वाले व्यक्तियों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई करने हेतु पुलिस उपमहानिरीक्षक/ वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून के निर्देशन में दून पुलिस द्वारा सभी आवश्यक कदम उठाए जा रहे हैं। लॉक डाउन के नियमों का उल्लंघन करने वाले व्यक्तियों के विरूद्ध पुलिस अधीक्षक नगर/ग्रामीण के नेतृत्व में जनपद पुलिस द्वारा लगातार आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है तथा नियमों का सख्ती से अनुपालन सुनिश्चित किया जा रहा है, इसी क्रम में आज दिनांक 19/04/20 को जनपद पुलिस द्वारा लॉक डाउन के नियमों का उल्लंघन करते हुए वायरस के संक्रमण की संभावना को बढ़ाने वाले व्यक्तियों के विरुद्ध कार्रवाई करते हुए डिजास्टर मैनेजमेंट एक्ट के तहत 11 अभियोग पंजीकृत किए गए, जिसमें 24 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया, इसके अतिरिक्त 151 CRPC में 01 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया। पुलिस एक्ट के तहत 11 व्यक्तियों के विरुद्ध कार्यवाही की गई, साथ ही नियमों का उल्लंघन करने वाले 178 वाहनों के विरुद्ध चालानी कार्रवाई की गई तथा 24 वाहनों को सीज किया गया।

 

◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆

कोतवाली ऋषिकेश दिनांक 19 अप्रैल 2020

◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆
पुलिस उप- महानिरीक्षक महोदय/ वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद देहरादून के आदेश पर, लोक डाउन का पालन न कर, अनावश्यक रूप से भीड़ जमा करने पर 05(पांच) व्यक्तियो के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत*
◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆
*करोना महामारी के दृष्टिगत लॉक डॉन के नियमों का कड़ाई से पालन करने के संबंध में श्रीमान पुलिस उपमहानिरीक्षक महोदय /वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय के द्वारा जनपद के समस्त थाना प्रभारी को आदेशित किया गया है।*
जिसके अनुपालन में पुलिस अधीक्षक देहात व क्षेत्र अधिकारी ऋषिकेश महोदय द्वारा लगातार दिशा निर्देश देकर उक्त विषय में कार्यवाही करने हेतु बताया गया है। जिस पर प्रभारी निरीक्षक महोदय के द्वारा
*समस्त चौकी प्रभारी के अंतर्गत अलग-अलग टीम गठित की गई है, जो लगातार क्षेत्र में गस्त करते हुए ऐसे व्यक्तियों के विरूद्ध कार्रवाई कर रहे हैं जो लोक डॉउन के नियमों का उल्लंघन करते हैं।*
उक्त आदेश के अनुपालन में *कल सायं गश्त के दौरान जाटव बस्ती निकट मॉडर्न स्कूल के पास 05 (पांच) व्यक्ति के द्वारा अनावश्यक रूप से भीड़ जमा की गई थी जो कि उत्तराखंड शासन व श्रीमान जिला मजिस्ट्रेट के आदेश का उल्लंघन है। इसके विषय में समाचार पत्र इलेक्ट्रॉनिक मीडिया द्वारा भी लगातार प्रचार-प्रसार किया जा रहा है।*
*जिस पर 05 अभियुक्तो के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत कर आईपीसी की धारा 188, व आपदा प्रबंधन अधिनियम 2005 की धारा 51(ख) के अंतर्गत कार्रवाई की जा रही है।*
—————————————-
*नाम पता अभियुक्तगण*
*******************
1- *पिंटू पुत्र गेंदालाल निवासी मॉडर्न स्कूल जाटव बस्ती ऋषिकेश*

2- *संदीप पुत्र सुरेश निवासी जाटव बस्ती ऋषिकेश*

3- *प्रदीप राजभर पुत्र हरेंद्र राजभर निवासी चंद्रेश्वर नगर ऋषिकेश*

4- *मनीष पुत्र मनोज साह निवासी चंद्रेश्वर नगर ऋषिकेश*

5- *दिलशाद पुत्र इजहार आलम निवासी चंद्रेश्वर नगर ऋषिकेश*
—————————————-
अभियुक्तो को समय से माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जाएगा।

,◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆

कोतवाली ऋषिकेश दिनांक 19 अप्रैल 2020*

,◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆

 पुलिस उप- महानिरीक्षक महोदय/ वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद देहरादून के आदेश पर, लोक डाउन का पालन न कर, अनावश्यक रूप से भीड़ जमा करने पर 07(सात) व्यक्तियो के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत*
◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆
*करोना महामारी के दृष्टिगत लॉक डॉन के नियमों का कड़ाई से पालन करने के संबंध में श्रीमान पुलिस उपमहानिरीक्षक महोदय /वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय के द्वारा जनपद के समस्त थाना प्रभारी को आदेशित किया गया है।*
जिसके अनुपालन में पुलिस अधीक्षक देहात व क्षेत्र अधिकारी ऋषिकेश महोदय द्वारा लगातार दिशा निर्देश देकर उक्त विषय में कार्यवाही करने हेतु बताया गया है। जिस पर प्रभारी निरीक्षक महोदय के द्वारा
*समस्त चौकी प्रभारी के अंतर्गत अलग-अलग टीम गठित की गई है, जो लगातार क्षेत्र में गस्त करते हुए ऐसे व्यक्तियों के विरूद्ध कार्रवाई कर रहे हैं जो लोक डॉउन के नियमों का उल्लंघन करते हैं।*
उक्त आदेश के अनुपालन में *कल सायं गश्त के दौरान चंद्रभागा पुल के पास 07 (सात) व्यक्तियो के द्वारा अनावश्यक रूप से भीड़ जमा की गई थी जो कि उत्तराखंड शासन व श्रीमान जिला मजिस्ट्रेट के आदेश का उल्लंघन है। इसके विषय में समाचार पत्र इलेक्ट्रॉनिक मीडिया द्वारा भी लगातार प्रचार-प्रसार किया जा रहा है।*
*जिस पर 05 अभियुक्तो के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत कर आईपीसी की धारा 188, व आपदा प्रबंधन अधिनियम 2005 की धारा 51(ख) के अंतर्गत कार्रवाई की जा रही है।*
—————————————-
*नाम पता अभियुक्तगण*
*******************
1- *दिनेश कुमार पुत्र गया प्रसाद पांडे निवासी हनुमान मंदिर वाली गली चंद्रेश्वर नगर ऋषिकेश*

2- *कुलदीप सिंह पुत्र तोताराम निवासी कुमारवाड़ा गली नंबर 2 ऋषिकेश*

3- *मनोज साहनी पुत्र स्वर्गीय सुरेश सैनी निवासी चंद्रेश्वर नगर ऋषिकेश*

4- *चिन्दू पुत्र गंगाराम निवासी नई जाटव बस्ती ऋषिकेश*

5- *सुभाष जाटव पुत्र अमर सिंह जाटव निवासी नई जाटव बस्ती ऋषिकेश*

6- *हरेंदर पुत्र स्वर्गीय रामानंद निवासी चंद्रेश्वर नगर ऋषिकेश*

7- *बद्री राम पुत्र कमल राम निवासी मायाकुंड ऋषिकेश*
—————————————-
अभियुक्तो को समय से माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जाएगा।

 

,◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆
कोतवाली विकास नगर जनपद देहरादून
दिनांक 19.04.2020

,◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆
*20 – 20 लीटर अवैध कच्ची शराब के साथ दो अभियुक्त गिरफ्तार*

श्रीमान् *उप महानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय जनपद देहरादून* के आदेशानुसार वर्तमान में कोरोनावायरस से संक्रमण के बचाव के दृष्टिगत चल रहे लॉक डाउन के दौरान आपराधिक घटनाओं में संलिप्त व्यक्तियों को चिन्हित कर उनके विरुद्ध प्रभावी वैधानिक कार्यवाही किए जाने संबंधी प्राप्त निर्देशों के क्रम में *पुलिस अधीक्षक ग्रामीण* महोदय तथा *क्षेत्राधिकारी विकासनगर महोदय* के निकट पर्यवेक्षण में थाना प्रभारी विकास नगर के नेतृत्व में थाना क्षेत्र में अवैध मादक पदार्थों की तस्करी एवं बिक्री के विरूद्द अभियान लगातार जारी है। *इसी क्रम में दिनांक 18.04.2020 को कोतवाली विकास नगर क्षेत्र अंतर्गत पंवार मार्केट अंबाडी पर संन्दिग्ध व्यक्तियो/वाहनो की सघंन चैकिंग के दौरान वाहन संख्या यूके 16 सी 3338 मोटरसाइकिल मैं 20 – 20 लीटर अवैध कच्ची शराब के साथ अभि0 मनोज व अभियुक्त जीशान को गिरफ्तार किया गया। जिनके विरुद्ध कोतवाली विकास नगर पर धारा 60/72 आबकारी अधिनियम के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया है अभियुक्तो को मा0 न्याया0 के समक्ष समय से पेश किया गया है।

*नाम पता अभियुक्तः-*
मनोज कुमार पुत्र राजकुमार निवासी मेहूवाला खालसा थाना विकासनगर जनपद देहरादून

*अभियुक्त का अपराधिक इतिहास*
1. मुकदमा अपराध संख्या 259/17 धारा 60 एक्साइज एक्ट
2. मुकदमा अपराध संख्या 447/17 धारा 60 एक्साइज एक्ट
3. मुकदमा अपराध संख्या 494/ 17 धारा 110 सीआरपीसी
4 .मुकदमा अपराध संख्या 243/ 18 धारा 60 एक्साइज एक्ट
5. मुकदमा अपराध संख्या 760/ 18 धारा 60 एक्साइज एक्ट
6 .मुकदमा अपराध संख्या 5/20 धारा 60 एक्साइज एक्ट

*नाम पता अभियुक्त*
जिसान पुत्र इकबाल निवासी कुरैशी मोहल्ला जीवनगढ़ थाना विकासनगर जनपद देहरादून उम्र 36 वर्ष

*अपराधिक इतिहास*

1. मुकदमा अपराध संख्या 82/15 धारा 60 एक्साइज एक्ट
2. मुकदमा अपराध संख्या 94/15 धारा 60 एक्साइज एक्ट
3. मुकदमा अपराध संख्या 171/15 धारा 60 एक्साइज एक्ट
4. मुकदमा अपराध संख्या 155/17 धारा 60 /72 एक्साइज एक्ट
5. मुकदमा अपराध संख्या 312/17 धारा 60 एक्साइज एक्ट
6. मुकदमा अपराध संख्या 39/18 धारा 60 एक्साइज एक्ट
7. मुकदमा अपराध संख्या 170/ 18 धारा 110G सीआरपीसी
8. मुकदमा अपराध संख्या 246/ 18 धारा 60 एक्साइज एक्ट
9. मुकदमा अपराध संख्या 258/18 धारा 60 एक्साइज एक्ट
10. मुकदमा अपराध संख्या 504/18 धारा 60 एक्साइज एक्ट
11. मुकदमा अपराध संख्या 385/19 धारा 60 एक्साइज एक्ट

*बरामदगी*
1. 20-20 total 40 लीटर अवैध कच्ची शराब
2. मोटरसाइकिल संख्या यूके 16 सी 3338

*पुलिस टीम*
1. उप निरीक्षक मुकेश कुमार चौकी प्रभारी डाकपत्थर
2. उप निरीक्षक रतन सिंह चौकी डाकपत्थर
3. कांस्टेबल 312 कुलबीर सिंह
4. कांस्टेबल सचिन कुमार

 

◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆
थाना कोतवाली नगर देहरादून

◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆
**05 बोतल अवैध अंग्रेजी शराब के साथ एक अभियुक्त गिरफ्तार**

*उप महानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नगर महोदय जनपद देहरादून* के आदेशानुसार, *पुलिस अधीक्षक नगर* महोदय के निर्देशानुसार, *क्षेत्राधिकारी नगर महोदय* के पर्यवेक्षण में *प्रभावी निरोधात्मक कार्यवाही* के परिपेक्ष में थाना क्षेत्र में अवैध मादक पदार्थों की तस्करी एवं बिक्री के विरूद्द अभियान लगातार जारी है। *इसी क्रम में आज दिनांक 19.04.2020 को चौकी धारा क्षेत्र में वर्तमान लांकडाऊन के दृष्टिगत* इंद्रा कॉलोनी चखुवाला मैं/वाहनो एवं व्यक्तियों की सघंन चैकिंग के दौरान डंगवाल मार्ग चखुवाला मैं अभि0 विधान उर्फ कल्लू पुत्र राजकुमार उम्र 31 वर्ष को 5 बोतल अवैध अंग्रेजी शराब रॉयल चैलेंज के साथ गिरफ्तार किया गया।अभियुक्त के खिलाफ कोतवाली नगर मैं अपराध संख्या 102/20 धारा 188/269/270 आईपीसी एवं 60 आबकारी अधिनियम एवं 51 आपदा प्रबंधन अधिनियम के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया अभियुक्त को कल माननीय न्यायालय में पेश किया जाएगा अभियुक्त द्वारा पूछताछ में बताया कि मैं पूर्व में शराब गोदाम में काम करता था तो पूर्व से मेरे घर में 1 पेटी शराब रखी थी आजकल ऊंचे दाम मिलने पर शराब बेच रहा था।

Rajnish Kukreti

About u.s kukreti uttarakhandkesari.in हमारा प्रयास देश दुनिया से ताजे समाचारों से अवगत करना एवं जन समस्याओं उनके मुद्दो , उनकी समस्याओं को सरकारों तक पहुॅचाने का माध्यम बनेगा।हम समस्त देशवासियों मे परस्पर प्रेम और सदभाव की भावना को बल पंहुचाने के लिए प्रयासरत रहेगें uttarakhandkesari उन खबरों की भर्त्सना करेगा जो समाज में मानव मानव मे भेद करते हों अथवा धार्मिक भेदभाव को बढाते हों।हमारा एक मात्र लक्ष्य वसुधैव कुटम्बकम् आर्थात समस्त विश्व एक परिवार की तरह है की भावना को बढाना है। हम लोग किसी भी प्रतिस्पर्धा में विस्वास नही रखते हम सत्यता के साथ ही खबर लाएंगे। हमारा प्रथम उद्देश्य उत्तराखंड के पलायन व विकास पर फ़ोकस रहेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *