यमकेश्वर

यमकेश्वर के डांडा मण्ड़ल को मिली एम्बुलेंस की सौगात, वरिष्ठ पत्रकार विश्वजीत नेगी के प्रयास से मिली ये सफलता,,

यमकेश्वरः यमकेश्वर क्षेत्र के डांडामण्डल के लिए स्वास्थ्य विभाग की ओर से एम्बूलेंस की व्यवस्था कर दी गयी है। बता दें कि यमकेश्वर क्षेत्र के डांडामण्डल और भृगुखाल के लिए विगत कई सालों से एम्बूलेंस की मॉग स्थानीय निवासियों के द्वारा की जा रही थी, जिसके लिए विगत नवम्बर माह में भृगुखाल के लिए एम्बूलेंस भेज दी गयी थी, जबकि डांडामण्डल क्षेत्र के प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र किमसार में आज एम्बूलेंस जनता के लिए उपलब्ध करा दी जायेगी। एम्बूलेंस की व्यवस्था के लिए बीजेपी के किसान मोर्चा के प्रदेश कार्यकारीणि सदस्य तथा वरिष्ठ पत्रकार विश्वजीत नेगी एवं बीजेपी के यमकेश्वर मण्डल उपाध्यक्ष यशपाल असवाल ने इसके लिए अपने स्तर से पत्राचार कर क्षेत्र के लिए एम्बूलेंस की मॉगी की थी। जिसके तहत स्वास्थ्य सचिव, उत्तराखण्ड ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी पौड़ी को इस संबंध में एम्बुलेंस की व्यवस्था करने हेतु निर्देशित किया । इस संबंध में विश्वजीत नेगी ने कहा कि उन्होंने डांडामण्डल क्षेत्र के किमसार के लिए भी मॉग की थी जिसकी प्रक्रिया चल रही है, जल्द ही किमसार क्षेत्र में भी एम्बुलेंस की व्यवस्था कर दी जायेगी।

बता दें कि यमकेश्वर में 108 आपातकालीन सेवा के तहत एक विनक और गैंण्डखाल में एम्बुंलेंस की व्यवस्था है, जबकि लक्ष्मणझूला, गीता भवन और यमकेश्वर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में एक एक विभागीय एम्बुलेंस की व्यवस्था से पूर्व से ही है। वर्तमान में किमसार में एक और एम्बूलेंस की सौगात मिलने से लोगों को स्वास्थ्य प्रतिकूल होने की दशा में काफी राहत मिलेगी। इस तरह से यमकेश्वर क्षेत्र के स्वास्थ्य विभाग के पास 07 एम्बुलेंस की व्यवस्था हो जायेगी।

यमकेश्वर क्षेत्र के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के प्रभारी डॉ राजीव कुमार ने कहा कि यमकेश्वर क्षेत्र में स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर करने का प्रयास किया जा रहा है। अतः क्षेत्रीय लोगों की मॉग पर डांडामण्डल के लिए विभाग की ओर से एम्बुलेंस की व्यवस्था कर दी गयी है, जो आज किमसार स्थ्ति सेण्टर में उपलब्ध हो जायेगी। उक्त एम्बुलेंस से रोगी को आपातकालीन अवस्था में यथाशीध्र अस्पताल पहॅुचाने में समस्या नहीं होगी और रोगी को जल्द ही उपचार मिल जायेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *