पिथौरागढ़ से कुम्भ मेले हरिद्वार ड्यूटी पर आए पुलिस कांस्टेबल की मौत, मोतीचूर फ्लाईओवर के नीचे लावारिस हालत में मिला शव,,,,
हरिद्वार/देहरादून-: आज दिनांक 17/04/21 को थाना रायवाला पर मिली सूचना के अनुसार मोतीचूर फ्लाईओवर के नीचे एक व्यक्ति का शव पड़ा हुआ है। सूचना पर थानाध्यक्ष रायवाला मय पुलिस बल के तत्काल मौके पर पहुंचे तथा मृतक व्यक्ति की तलाशी लेने पर उसके पास से बरामद पहचान पत्र के आधार पर उसकी पहचान चंदन लाल पुत्र लक्ष्मण राम निवासी मकान संख्या 41 कोतवाली वार्ड नंबर 10,नगर पालिका परिषद पिथौरागढ़ जनपद पिथौरागढ़ उम्र 29 वर्ष के रूप में हुई। मृतक उपरोक्त के संबंध में जानकारी करने पर ज्ञात हुआ कि मृतक उपरोक्त जनपद पिथौरागढ़ पुलिस लाइन में कॉन्स्टेबल के पद पर तैनात था तथा वर्तमान में कुंभ मेला ड्यूटी में जनपद हरिद्वार में ड्यूटीरत था। घटना के संबंध में जनपद हरिद्वार पुलिस को अवगत कराया गया है। मृतक के शव को अग्रिम कार्रवाई हेतु एम्स ऋषिकेश मोर्चरी में रखवाया गया है। अग्रिम कार्रवाई प्रचलित है।