देहरादून

अपने ही परिवार के 5 सदस्यों के हत्यारे को हुई फाँसी की सजा,,

पिता जय सिंह, सौतेली माँ कुलवंत कौर, गर्भवती बहन हरजीत कौर, भाँजी सुखमनी की चाकू से गोद कर दी थी हत्या।।
न्यायालय ने आरोपी हरमीत को माना पाँच हत्याओं का दोषी।।
न्यायालय ने 302, 307 और 316 कि धाराओं में सुनाई सजा।।

करीब सात साल पहले एक हत्याकांड ने पूरे प्रदेश को हिला कर रख दिया था. दिवाली की रात हुए इस हत्याकांड में एक व्यक्ति ने अपने ही परिवार के पांच लोगों को मौत के घाट उतार दिया था. अपने ही परिवार के सदस्यों की बेरहमी से हत्या करने वाले आरोपी हरमीत सिंह को देहरादून के कोर्ट ने सोमवार को दोषी ठहरा दिया था. अब मंगलवार को कोर्ट ने हरमीत को फांसी की सजा सुनाई है. इस मामले में चश्मदीदी गवाह हरमीत का नाबालिग भांजा था जिसे हरमीत ने छोड़ दिया था.गौरतलब है कि देहरादून के आदर्शनगर में 24 अक्तूबर 2014 को दिवाली की रात हरमीत सिंह ने अपने पिता, सौतेली मां, सौतेली बहन और भांजी की चाकुओं से गोद कर हत्या कर दी थी. इस दौरान हरमीत की बहन गर्भवती थी और कोर्ट ने उसे गर्भ में पल रहे बच्चे की हत्या का भी दोषी करार दिया.परिवार के चार लोगों पर तकरीबन 90 बार किया गया था चाकू से वार।
भांजे कंवलजीत को पढ़ाई थी चोरों की झूठी कहानी,बाहर आते ही बच्चे ने बताई सच्चाई।।
न्यायालय में भी बच्चे और चाकू की धार लगाने वाले के रहे अहम बयान।

पंचम अपर सत्र न्यायाधीश आशुतोष कुमार मिश्रा के न्यायालय में सुनाई गई सजा।।
शासकीय अधिवक्ता राजीव कुमार गुप्ता ने अपने बयानों में दी जानकारी।।

संपत्ति के लालच मे की हत्याहरमीत ने ये हत्याएं संपत्ति के लालच में की थीं. उसे शक था कि उसके पिता पूरी संपत्ति उसकी सौतेली मां और बहन को दे देंगे. इसी के चलते उसने पिता सहित सभी लोगों को मारने की योजना बनाई और इसके लिए उसने चाकू में धार लगवाई व क्लोरोफॉर्म भी खरीदा था. ये सभी सामान पुलिस को मौके से बरामद हुए थे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *