डोईवाला

देहरादून : मात्र एक मोबाईल फोन लूटने की नियत से एक टेक्सी ड्राइवर की कर दी हत्या, हत्यारे ने पुलिस के आगे उगला सच,,

 

*डोईवाला पुलिस द्वारा हत्या सहित लूट के शातिर अपराधी को लूट के मोवाइल, सिम व हत्या में प्रयुक्त पेंचकस सहित किया गिरफ्तार ,,,

क्या कसूर था टैक्सी ड्राइवर का, सवारी की आस में खड़ा ड्राइवर की पेशकश घोपकर हत्या कर मोबाईल लेकर फरार हुए अभियुक्त को पुलिस ने किया गिरफ्तार

 

डोईवाला : दि0 22/04/2023 को श्री अमित कुमार विज पुत्र अशोक कुमार विज निवासी हरिपुर नवादा देहरादून द्वारा कोतवाली डोईवाला पर अपनी मोसी के लडके की मोवाइल लूट कर हत्या करने के सम्बन्ध में तहरीर दी गयी । घटना के बारे में अवगत कराया कि आकाश सेन पुत्र विमल सैन निवासी नवादा देहरादून जो राजा रानी ट्रैवल्स की टैक्सी चलाता था ,जो दिनांक 17/4/23 को एयर पोर्ट पर सवारी छोडने के बाद डोईवाला सोग नदी के पुराने पुल के रास्ते पर गाडी स0 uk07tb 8818 खडी करके आराम कर रहा था ,समय लगभग 14.30 बजे किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा गाडी मे घुसकर आकाश सेन पर मोवाइल लूटने की नियत से पैंचकस से हमला किया । जिससे वह गम्भीर रूप से घायल हो गया । अज्ञात अभियुक्त ड्राइवर आकाश सैन का मो0फोन लूट कर भाग गया । ईलाज के दौरान अकाश सैन की दि0 21/4/23 को मृत्यु हो गयी । इस सम्बध मे कोतवाली डोईवाला पर मु0अ0स0 129/23 धारा 302/394 IPC बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया। विवेचना व0उ0नि0 राकेश शाह के सुपुर्द की गयी।
प्रभारी निरीक्षक डोईवाला द्वारा उक्त घटना की जानकारी उच्चाधिकारीगणो को दी गई, उक्त हत्या सहित लूट की घटना के सम्बन्ध मे  पुलिस उप महा-निरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून* द्वारा पँजीकृत अभियोग मे अभियुक्त की शीघ्र गिरफ्तारी करने व लूटे गये मोवाइल की बरामदगी हेतु आवश्यक आदेश-निर्देश निर्गत किये गये। निर्गत आदेश-निर्देशो के क्रम मे *पुलिस अधीक्षक अपराध एवं पुलिस अधीक्षक ग्रामीण  के दिशा-निर्देशानुसार तथा *क्षेत्राधिकारी डोईवाला * के निकट पर्यवेक्षण/मार्गदर्शन में *प्रभारी निरीक्षक डोईवाला* थाना डोईवाला पर पुलिस टीम गठित की गई, गठित पुलिस टीम द्वारा सूचना तन्त्र को सक्रिय कर घटनास्थल के आस- पास लगे सीसीटीवी कैमरो का चैक कर हत्या सहित लूट की गम्भीर घटना के अनावरण हेतु उच्चस्तरीय सुरागरसी-पतारसी करते हुए थाना क्षेत्र मे मुखबिर मामूर किये गये। अभि0 की तलाश करते हुये पुलिस पार्टी द्वारा केशवपुरी बस्ती से एक अभियुक्त सूरज साहनी पुत्र गुड्डू साहनी नि0 गोले वाली गली केशवपुरी बस्ती थाना डोईवाला देहरादून को लूटे गये मोवाइल एव सिम कार्ड के साथ गिरफ्तार किया गया । अभियुक्त की निशादेही पर आलाकत्ल एक लाल रंग का पेंचकस बरामद किया गया ।
अभियुक्त से की गयी पूछताछ का विवरण –
अभियुक्त द्वारा वताया कि वह दिनाक 17.04.2023 को भानियावाला की तरफ से पैदल पैदल आ रहा था तथा सौगं नदी के पुराने पुल के पास एक टैक्सी गाडी खडी थी जिसमे ड्राईवर अकेले बैठा था वह भी सवारी बनकर ड्राईवर के साथ वाली सीट पर बैठकर उससे देहरादून जाने की बात करने लगा तथा कुछ देर बाद मौका उसने पाकर उसके साथ मारपीट कर उसका मोबाईल फोन छीन लिया। दोनो की गाडी के अन्दर हाथापाई हुई इसी बीच गाडी के डेसबोर्ड के अन्दर रखे पेचंकस को अभियुक्त द्वारा निकालकर मृतक को मारा जो उसके नाक के अन्दर घुस गया । जिससे ड्राइवर गम्भीर रुप से घायल हो गया । अभियुक्त ने गाडी लेकर भागने का प्रयास किया परन्तु रास्ता बन्द होने के कारण पैदल- पैदल भाग गया।
* गिरफ्तार अभियुक्त*
——————————
अभि0 सूरज साहनी पुत्र गुड्डू साहनी नि0 गोले वाली गली केशवपुरी बस्ती थाना डोईवाला देहरादून उम्र-21 वर्ष

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *