देहरादून

देहरादून : यहाँ आर्थिक तंगी के चलते माँ ने दो बेटों संग जहर का सेवन कर की आत्महत्या 

देहरादून : सहसपुर मे पिछले 10 सालों से किराये के मकान में निवासरत  मूल रूप से ग्राम मिसराइनपुर पोस्ट दुर्गागंज थाना दुर्गागंज जिला भदोही उत्तर प्रदेश  निवासी इंद्रपाल पुत्र राम जसपाल उम्र 36 वर्ष निवासी शीतला पुल जस्सोवाला थाना सहसपुर देहरादून ने थाने पर आकर सूचना दी कि मेरी पत्नी और दो बेटों ने जहर खा कर आत्महत्या कर ली है सूचना की संवेदनशीलता के दृष्टिगत तत्काल उच्च अधिकारी गणों को सूचित कर मौके पर फोर्स रवाना किया गया एवम् उच्चाधिकारी गणों द्वारा मौके पर घटनास्थल का निरीक्षण किया गया जहां पर इंद्रपाल उपरोक्त की पत्नी सरोजा पाल व दोनो पुत्र अंश व अर्णव अचेत अवस्था में मिले जिन्हें 108 के माध्यम से सरकारी अस्पताल भिजवाया गया जहां पर डॉक्टरों द्वारा उपरोक्त तीनों को मृत घोषित किया गया। आज दिनांक 07-03-2023 को पंचायत नामा की कारवाई कर पोस्टमार्टम किया जा रहा है बाद पोस्टमार्टम अग्रिम विधिक कार्यवाही की जाएगी।

*नाम पता मृतक*
1- सरोजा पाल पत्नी इंद्रपाल उम्र 32 वर्ष
2- अंश पुत्र इंद्रपाल उम्र 12 वर्ष
3- अर्णव पुत्र इंद्रपाल उम्र 07 वर्ष

*पूछताछ पर यह तथ्य प्रकाश में आया है कि इंद्रपाल उपरोक्त मूल रूप से ग्राम मिसराइनपुर पोस्ट दुर्गागंज थाना दुर्गागंज जिला भदोही उत्तर प्रदेश का निवासी है विगत 10 वर्षो से थाना सहसपुर क्षेत्र में निवास कर रहा है एवम वर्तमान में सेलाकुई फार्मासिटी स्थित डिफोहिल्स कंपनी में जॉब करता है। आस-पड़ोस व रिश्तेदारों से जानकारी करने पर ज्ञात हुआ कि दोनों पति-पत्नी के बीच आर्थिक तंगी के कारण पारिवारिक कलह रहता था।प्रथम दृष्टया उपरोक्त कारण से ही सरोजापाल उपरोक्त द्वारा यह कृत्य किया जाना प्रकाश में आया है इसके अतिरिक्त भी सभी बिंदुओं पर विस्तृत जानकारी की जा रही है*

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *