Uncategorized

देहरादून ! मोहकमपुर के कृष्णा विहार, आकाश डेयरी तिराहे पर दुर्घटना का शिकार हो रहे है लोग, प्रशासन नहीं ले रहा संज्ञान

प्रशासन की गलती का खामियाजा भुगतना पड़ रहा है यहाँ के रहवासियों को, परिवार की जम्मेदारी सम्भाल रहे युवक हुआ गम्भीर चोटिल!

रायपुर विधानसभा क्षेत्र के कृष्णा विहार आकाश डेयरी मोहकमपुर के पास कई महीनों से रोड की हो रखी हालत खराब!

देहरादून : स्मार्टसिटी का दम भर रहा राजधानी देहरादून में ग्रामीण क्षेत्र के गली मोहल्लों में नहीं मिल रही मूलभूत सुविधाएं, सबसे ज्यादा सीवर के लिए खोदी गई गलियों को दुबारे से ठीक न करना मजबूरी में लोग गिरते पड़ते अपने गंतव्य तक पहुंच रहे है।


ताजा मामला मोहकमपुर क्षेत्र के कृष्णा विहार आकाश डेयरी तिराहा का है, वहाँ पर प्रसाशन की अनदेखी के चलते गड्डे पर सीमेंट के इंटरलॉकिंग टाइल्स आड़े तिरछे डाल कर उक्त गड्ढे को भर दिया गया जिससे वहाँ रोड की स्थिति और खतरनाक बन गई है। इस रोड पर ट्रेफिक का दबाब ज्यादा रहता है, मोहकमपुर फ्लाई ओवर के नीचे से तुनवाला रायपुर की तरफ जाने वाले को नजदीक पड़ने के कारण इसी मार्ग का उपयोग करते है। इस तिराहे पर आये दिन वाहन चालक गिर रहे है, कल ही एक पलटन बाजार में शोरूम में काम करके घर चला रहे व्यक्ति अचानक स्कुटी से गिरने के कारण गम्भीर हालत में 108 के माध्यम से अस्पताल पहुंचाया गया, पता चला है कि उनका दाहिना कंधा में फैक्चर आ गया है। ओर लंबे समय तक इलाज चलेगा, ऐसे में उसका घर कैसे चलेगा, पार्षद विधायक, विधायक प्रतिनिधि कोई सुनने को तैयार नही, एक छोटी सी गलती से हज़ारों लोग परेशान है, यही सरकार का काम है की जनता आपको जिताये ओर जब जनता को परेशानी झेलनी पड़ती है तो प्रशासन की ओर अपेक्षा करती है लेकिन मिलता क्या है गड्ढे भरे रोड, कल की घटना से लोग काफी गुस्से में है, ओर जल्दी एक आंदोलन की रूपरेखा तय की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *