Uncategorized

देहरादून: शिक्षा के मंदिर में धार्मिक बवाल, स्कूल की गतिविधियों पर उठे सवाल, होली पर रंग बैन तो ईद पर कुर्ता कोरमा क्यों, मुश्किल में फंसा स्कूल |

देहरादून के वसंत विहार स्थित चैतन्य टेक्नो स्कूल पर धर्म परिवर्तन कराए जाने के गंभीर आरोप लगाए गए हैं। स्कूल के सामने अभिवावकों और हिंदू संगठन के कार्यकर्ताओं ने जमकर बवाल काटा। स्कूल पर आरोप है कि बच्चों को जबरन उर्दू पढ़ाई जा रही है। वहीं जबरन छात्र- छात्राओं का धर्म भी परिवर्तन करवाया जा रहा है। अभिवावकों का आरोप है कि स्कूल में होली का त्योहार मानने पर पाबंदी लगाई गई, जबकि ईद के दौरान सभी बच्चों को पारंपरिक वेश भूषा में आने को कहा गया। अभिभावकों ने कहा कि इससे यह साबित होता है कि स्कूल में बच्चों को जबरन धर्म परिवर्तन के लिए उकसाया रहा है।

वहीं स्कूल की माने तो ऐसा किसी भी बच्चे को नहीं कहा गया कि उसे उर्दू पढ़ना जरूरी है। उर्दू स्कूल में पढ़ाई जरूर की जाती है लेकिन यह एक वैकल्पिक विषय है, जिसे पढ़ने के लिए किसी भी विद्यार्थी पर दबाव नहीं बनाया गया है। वहीं विद्यार्थियों का भी यही कहना है कि ऐसा कोई दबाव स्कूल की तरफ से नहीं बनाया गया है जिस से उन्हे जबरन उर्दू पढ़ने पर मजबूर होना पड़े, जब स्कूल में यह हंगामा काटा जा रहा था तो उस वक्त भारी मात्रा में पुलिस बल और जिला प्रशासन की टीम भी वहां पर मौजूद थी। इस दौरान देहरादून एसडीएम कुसुम चौहान ने बताया कि मामले का संज्ञान लिया जा चुका है। अब प्रशासन इस मामले की जांच कर रहा है। यदि कोई कार्यवाही स्कूल पर करने की जरूरत पड़ती है तो निश्चित तौर पर उचित कार्यवाही भी की जाएगी।

इस अवसर पर संतोष कोठियाल, विकाश वर्मा, अतुल कपूर, अतुल बिस्ट पार्षद रमेश चंद्र काला, हिमांशू गोगिया, रोहित मोर्या, सुमित पांडे, परवीन नेगी, विनोद रावत, सूरज बिस्ट, सहित विश्व हिंदू परिषद के तमाम सनातनी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *