हमने अगले दिन से ही आईटी पार्क में उसी दिन शिफ्ट कर लिया और अगले ही दिन से अपने इंस्टीट्यूट में कोर्स की क्लासेज शुरू कर दी गई थी।
बुधवार को देहरादून डिफेंस कॉलेज द्वारा उत्तरांचल प्रेस क्लब में प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया। प्रेस वार्ता के दौरान मौजूद डायरेक्टर संदीप टम्टा ने बताया कि 14 अगस्त के दिन मालदेवता में आई तेज बारिश से क्षेत्र मे काफी नुकसान हुआ लेकिन किसी तरह की कोई दुर्घटना नहीं हुई न ही किसी को कोई चोट ही पहुंची।
हमने अगले दिन से ही आईटी पार्क में उसी दिन शिफ्ट कर लिया और अगले ही दिन से अपने इंस्टीट्यूट में कोर्स की क्लासेज शुरू कर दी गई थी।
लेकिन उस बिल्डिंग के टूटने की वीडियो और फोटो को मीडिया ने लगातार चलाया गया जिससे जाने अंजाने में हमारे इंस्टीट्यूट की गलत छवि गई। उस समय से ही ये जानकारी दी जा रही है। लेकिन DDC कैम्पस मालदेवता लगातार हो रही पानी से नदी के प्रवाह से नीचे से डेमेज हो रही DDC की उस बिल्डिंग को दुर्घटना से घंटों पहले खाली किया गया था। अगले दिन ही नए कैंपस में पढ़ाई शुरू कर दी गई थी।
आज नए कैंपस में बच्चे पूरे इत्मीनान और ध्यान लगाकर पढ़ाई में जुटे हुए हैं। हम प्रेस वार्ता में अपने इंस्टीट्यूट में स्टडी कर रहे छात्रों कों साथ लेकर आएं हैं।
इस अवसर पर फाउंडेशन के छात्रों ने मीडिया से बातचीत में बताया कि हम लोग तत्काल की उस बिल्डिंग से शिफ्ट हो गए थे । आज हमको पहले की तरह ही अच्छे वातावरण में पढ़ाया जाता है। उस घटना के बाद ही हमारे घर वाले भी यहां हमको मिलने आए थे और पूरी तरह से आश्वस्त होकर गए।
पत्रकार वार्ता के दौरान एकेडमिक हेड पंकज सिंह पवार,एडमिन अमित भट और
काउंसलर हेड दिव्या कॉलेज के स्टूडेंट्स के साथ मौजूद थे।